ब्रज में शुरू हुई होली धूम, बांकेबिहारी मंदिर में जमकर उड़ा अबीर गुलाल
मथुरा-
सब जग होरी जा ब्रज में होरा। जी हां दर्शकों ये प्राचीन कहावत एक बार फिर से गुरुवार को जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बरस रहे अबीर गुलाल से चरितार्थ हुई। मौका था बसन्त पंचमी से करीब डेढ़ माह तक चलने वाले ब्रज के प्रसिद्ध होली पर्व की शुरुआत का। इस पावन मौके पर अपने आराध्य के संग होली खेलने की लालसा लेकर मंदिरों की नगरी वृन्दावन में आये देश-विदेश के श्रद्धालु भक्तों प्रातः से ही ठाकुर बाँकेबिहारी मन्दिर पर एकत्रित होने लगा।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-27-at-12.21.53-PM.mp4?_=1मन्दिर में शृंगार आरती के बाद जैसे ही सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी के चरणों में अर्पित अबीर-गुलाल श्रद्धालु भक्तों के ऊपर बरसाया गया तो भक्तजन भी ठाकुरजी की इस प्रसादी में स्वयं को बार-बार रंगने को बेताब होने लगे। वहीं अपने आराध्य के संग होली खेलने का आनन्द ले रहे श्रद्धालु आनन्दित होकर जयघोष करने लगे और मन्दिर प्रांगण जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
बाइट – श्रद्धालु
बाइट – शुभम गोस्वामी, सेवायत ठाकुर बाँकेबिहारी मन्दिर
Report:-Jay