केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखीमपुर और इटावा में शुक्रवार को दो जनसभाओं में संबोधन करने वाले है। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी के सभी नेता प्रचार के काम में जुट गए है। पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी प्रदेश के जिलों में रोजाना जनसभाएं आयोजित कर रहे हैं। बीजेपी इस समय जनता से सीधे संवाद कर रही है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 3 फरवरी को लखीमपुर और इटावा जिलों में जनसभा संबोधित करने पहुंचेंगे।
- वह 3 फरवरी को दोपहर 1.55 बजे लखीमपुर खीरी जिले की कस्ता विधानसभा में रामलीला मैदान, औरगाबाद में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
- इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह यहां से निकल कर इटावा पहुंचेंगे।
- इटावा में 3.40 बजे जिले की भरथना विधानसभा में साला हुनमंतपुरा रोड चकरनगर चैराहा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
- राजनाथ सिंह इन जनसभाओं के जरिये यूपी में बीजेपी की जड़ों को और मजबूती देने का काम करेंगे।
- फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले बीजेपी के शीर्ष नेता अपनी जनसभाएं पूरी कर रहे है।
- ताकि जिन क्षेत्रों में पीएम की रैली ना हो पाएं, वहां बीजेपी के अन्य नेता संपर्क साध सकें।
- वहीं बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य 3 फरवरी को शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, आगरा और हाथरस में जनसभा करेंगे।