ओवैसी के बयान पर मनविंदर सिंह बिट्टा का पलटवार

मथुरा-

हाल ही के दिनों में ओबीसी का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने योगी के मठ में जाने और मोदी को पहाड़ों पर जाने के बाद यूपी पुलिस को कहा था कि अब तुमको कौन बचाने आएगा इस बयान पर आतंकवादी निरोधक दस्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा ने ओबीसी पर पलटवार किया है और कहा कि मोदी योगी से पहले उनको बिट्टा के रास्ते से गुजरना पड़ेगा तब कहीं  मोदी योगी का नंबर आएगा. गौरतलब हो कि ओबीसी ने हाल ही में जो बयान दिया था वह यह था कि योगी हमेशा मुख्‍यमंत्री नहीं रहेंगे. मोदी भी हमेशा पीएम नहीं रहेंगे. हम मुस्लिम आपका अन्‍याय भूलेंगे नहीं. हम यह अन्‍याय याद रखेंगे. चीजें बदलेंगी. तब तुम्‍हें बचाने कौन आएगा? जब योगी मठ चले आएंगे और मोदी वापस पहाड़ों में चले जाएंगे, तब कौन आएगा? ‘ इस बयान के पलटवार पर मथुरा पहुंचे मनविंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि उसे पहले बिट्टा के रास्ते से गुजरना होगा, ये जो पगड़ी है ये हमारा कफन है. वो इतहास उठाकर देख ले इस कौम ने औरंगजेब जैसों को किस तरह दौड़ाया था.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें