सैनिकों के सम्मान को बीजेपी बनाएगी लोकसभा का चुनावी मुद्दा, जानिए इससे क्या होंगे फायदे
वैसे तो देश के वीर जवानो, शहीदों व सैनिको के लिए सहानुभूति उनके शहीदी दिवस या देश के राष्ट्रिय दिवस पर देना तो आम बात है। पर इस बार बीजेपी ने देश के शहीदों के लिए सम्मान को अपना मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है। राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा सैनिकों के अपमान की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार अब सैनिकों के सम्मान को लोकसभा में चुनावी मुद्दा बनाएगी। इस मुद्दे पर लोगों की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास तो करेगी, साथ ही सैनिक, पूर्व सैनिक व उनके परिजनों को अपने पक्ष में खड़ा करने की मुहिम भी छेड़ेगी।
- इसी कवायद में भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी ने 16 जनवरी से तीन मार्च तक सैनिको के परिजनों को सम्मान देकर उत्साहित करेगी।
- स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शहीद हुए देशवासियों से लेकर पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है ।
शहीदों के शहीद स्मारकों पर अर्पित करेगी पुष्पांजलि
पार्टी 16 से लेकर 22 जनवरी तक 1857 से लेकर 1947 के बीच आजादी की लड़ाई में शहीद हुए देशवासियों की शहर और कस्बों में बने शहीद स्मारकों में पुष्पांजलि अर्पित करेगी। इसके साथ उनके परिवारों को सम्मानित भी करेगी।
- मुख्य कार्यक्रम 16 जनवरी को होगा।
- इसमें प्रदेश के मंत्री से लेकर सांसद, विधायक, प्रदेश व जिला संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।
- 17 से लेकर 22 जनवरी तक शहीद के परिवारों के सम्मान का सिलसिला चलता रहेगा।
- 23 जनवरी से लेकर दो मार्च तक पूर्व सैनिक व उनके परिजनों से सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी संपर्क करेंगे।
- इसी बीच देश की सेवा करने के लिए पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
तीन मार्च को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाएगी पार्टी
इसी दौरान बीजेपी पार्टी तीन मार्च को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाएगी। इसी दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जिला मुख्यालय पर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को किया जायेगा सम्मानित। इन्ही कार्यक्रमों के अंतर्गत पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर को दिया गया है सभी सैनिक सम्मान समारोह के आयोजन का जिम्मा।
- उनके साथ दो प्रदेश मंत्री त्रयम्बक तिवारी और संतोष सिंह को सहयोग हेतु दी गई है जिम्मेदारी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]