जिले के गौराबादशाहपुर परिसर से सोमवार की सुबह पांच हजार का इनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार पुलिस ने इस मामले को छिपाने का प्रयास किया।
- एसपी को इसकी भनक मिल गई।
- एसपी के निर्देशन पर थाने के मुंशी और एक होमगार्ड के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
- सखैला गांव निवासी सतीश गौतम को पुलिस ने शनिवार की रात गोड़हरा पुलिया से गिरफ्तार किया था।
- उसे रात्रि में हवालात में रखा गया था।
- सोमवार की सुबह करीब चार बजे सतीश ने कार्यालय में बैठे मुंशी जमील खान से कहा कि गर्मी लग रही है।
- इस वजह से थाने के मुंसी और पहरे पर खड़े होमगार्ड नंदलाल राम ने उसे बाहर निकाला.
- कार्यालय में लाकर हथकड़ी लगाकर खिड़की से बांध दिया।
- करीब पांच बजे सतीश अपनी हथकड़ी सरकाकर हाथ निकाल लिया और भाग गया।
- जिस समय वह भागा पुलिस वाले खर्राटे ले रहे थे।
- बदमाश सतीश गौतम पर कुकुहां गांव में पिछले वर्ष जयमाल के दौरान दूल्हे को गोली मारने का आरोप है।
- पुलिस ने उसे गैंगेस्टर में निरूद्घ कर पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
- उपनिरीक्षक रविंद्र गुप्ता की तहरीर पर इनामी बदमाश सतीश गौतम, मुंशी जमील खां और होमगार्ड नंदलाल राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- उसकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।
- एसपी डीपी सिंह का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
- भागे बदमाश की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है।
- मुंशी को निलंबित कर दिया गया है.
- होमगार्ड को बर्खास्त करने के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा जाएगा।
रिपोर्ट:तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें