यूपी के शाहजहांपुर जिले में गंगा स्नान और मुंडन कराने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे, इसके चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल सभी घायलों को का इलाज जिला अस्पताल मे किया जा रहा है। इसमें करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए। ट्राली मे करीब 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। ट्राली पलटते ही चीख-पुकार मचने लगी। इससे आसपास के लोगों ने पहुंचकर ट्राली के नीचे दबे लोगों को निकाला।
यह है घटनाक्रम
- मामला सिंधौली थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे का है।
- जहां पुवायां कस्बे के बड़हऊ बिजला गांव के रहने वाले हरिओम अपने एक साल के बेटे अनीश का मुंडन कराने ढ़ाई घाट जा रहे थे।
- साथ ही गांव के लोगों के साथ आसपास के गांव के लोग भी गंगा स्नान के लिए ट्राली मे जाने लगे।
- तभी गांव के रहने वाले अमित भी अपनी ट्राली लेकर गंगा स्नान के लिए चल दिए।
- गांव से करीब तीस किलोमीटर चल कर जब दोनों ट्रैक्टर ट्राली सिधौली थाना क्षेत्र में पहुची तो स्टेट हाईवे पर रोड पर सन्नाटा दिख रहा था।
- इसी वजह से दोनों ट्रैक्टर ट्राली के ड्राईव एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करने लगे।
- इसी बीच अमित अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराई।
- जिससे ट्राली मै बैठे करीब तीस लोग घायल हो गए। ट्राली पेड़ से टकराते ही चीख पुकार मचने लगी।
- जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुचे और ट्राली के नीचे दबे लोगों को निकाला जा सका।
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई हैं।
- वहीं डाक्टर अनुराग पाराशर ने सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया है।
- घायल गेंदालाल ने बताया कि गांव के रहने वाले हरिओम के बेटे अनिश के मुंडन कराने ढ़ाई घाट जा रहे थे।
- तभी सबने सोचा कि जब ढ़ाई घाट जा ही रहे है तो गंगा स्नान भी कर लेंगे।
- लेकिन बीच मे ही ट्राली पेड़ से टकरा गई और पलट गई जिसमें ट्राली मे बैठे सभी लोग घायल हो गए।
- गांव के आसपास के लोग भी उसमे सवार थे। गांव से दो ट्रैक्टर ट्रॉली गंगा स्नान के लिए जा रही थी।
- फिलहाल सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया है।
- डॉक्टर ने बताया कि अभी तक अस्पताल मे दो दर्जन से लोगों को भर्ती किया जा चुका है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।
[ultimate_gallery id=”47535″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#30 ghayal
#anis
#being fired
#Brhua Bijla village
#Daigat
#devotees tonsure
#Ganga bath
#Ganges bath
#Hari Om
#Latest Shahjahanpur Breaking News
#Puwayan
#Road accident
#sadk hadsa
#shahjahanpur
#Shahjahanpur accident
#shahjahanpur me trolly palti
#Sinduli station
#State Highway
#Tractor Loaded With Trolley
#tractor trolley upturned shahjahanpur
#trolley full of devotees
#Upturned trolley full of devotees
#अनीस
#गंगा स्नान
#ढाईघाट
#पुवायां
#बड़हुआ बिजला गांव
#मुंडन श्रद्धालुओं
#शाहजहांपुर
#शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा
#श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी
#सिंधौली थाना क्षेत्र
#स्टेट हाईवे
#हरिओम
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.