यूपी के बाराबंकी जिले में तेज रफ्तार बोलेरो कार और रोडवेज बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
- घण्टों की मशक्कत के बाद बाहर निकाले जा सके शव
- हादसे के दौरान चीखपुकार सुनकर राहगीर दौड़े।
- उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो में फंसे लोगों को घण्टों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
- पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- वहीं सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
- बताया जा रहा है कि यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट इलाके में हुई है।
- हादसे के वक्त रोडवेज बीएस (यूपी 32 सीएन 7713) सुबह यात्रियों को रुपैडिहा से लखनऊ ला रही थी।
- तभी तेज रफ़्तार रोडवेज ने बोलेरो कार (यूपी 42जेड 0114) में टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
- बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार 9 लोगों की मौत हो गई है।
- वहीं राडवेज बस में बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की गाड़ियों ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही डायल यूपी 100 UP और 108 एबुलेंस की गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया।
- पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#(यूपी 32 सीएन 7713)
#9 died in barabanki road accident
#accident in barabanki
#barabanki me road accident
#bolero car up 42 z 0114
#horrific road accident in ramnagar barabanki
#live updates of barabanki road accident
#roadways bus and bolero car accident in barabanki
#roadways bus up 32 cn 7713
#चौकाघाट
#नौ की मौत
#बाराबंकी में सड़क हादसा
#बोलेरो कार (यूपी 42जेड 0114)
#रामनगर में एक्सीडेंट नौ मरे
#रोडवेज बस
#रोडवेज बस और बोलेरो में टक्कर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.