उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी हॉस्पिटल को आगामी 20 और 21 जून को हाई अलर्ट(hospital high alert) पर रखा गया है। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 और 21 जून को राजधानी लखनऊ के दौरे पर होंगे। पीएम मोदी के दौरे के चलते 20 और 21 जून को राजधानी लखनऊ को किले में तब्दील कर दिया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट(hospital high alert):
- राजधानी लखनऊ में सभी हॉस्पिटल 20 और 21 जून को हाई अलर्ट पर रहेंगे।
- जिसका अलर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार 17 जून को जारी किया गया है।
- इसके साथ ही KGMU में 24 बेड का डिजास्टर वार्ड बनाया गया है।
- साथ ही PGI और सेना का कमांड हॉस्पिटल सेफ हाउस बनाया गया है।
- इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग सभी 20 और 21 जून की छुट्टियों को रद्द कर दी गयी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर IB ने दिया है इनपुट(hospital high alert):
- लखनऊ में 20 और 21 जून को सभी हॉस्पिटल हाई अलर्ट पर होंगे।
- जिसका आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है।
- गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 और 21 जून को राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं।
- जहाँ पीएम मोदी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- वहीँ ख़ुफ़िया एजेंसी IB ने भी यह इनपुट दिया है कि, आतंकी लखनऊ में योग दिवस के दौरान कुछ हरकत कर सकते हैं।
- जिसके बाद सूबे की राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#21st june
#22nd june
#all hospitals will be on high alert due to pm modi lucknow visit
#high alert due to pm modi lucknow visit
#hospital high alert 21st and 22nd june on yoga day
#International Yoga Day
#pm modi lucknow visit
#Yoga Day
#आगामी 20 और 21 जून
#उत्तर प्रदेश
#राजधानी लखनऊ
#हाई अलर्ट
#हाई अलर्ट पर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार