यूपी के आगरा जिला में विदेशी पर्यटकों को घुमाने गया गाइड पर्यटक स्थल पर तैनात सुरक्षा गार्ड से भिड़ गया और जबरन पार्क में घुस गया। इसके बाद गार्ड ने पार्क में ताला लगा दिया तो वापस आते समय दोनों के बीच कहासुनी के साथ तीखी नोकझोंक हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा दफा कराया। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली थी लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। लेकिन ट्विटर के जरिये आगरा पुलिस ने बताया कि इस मामले में एनसीआर दर्ज की गई है। (गाइड और सुरक्षागार्ड के बीच नोकझोंक)
गाइड और सुरक्षागार्ड के बीच नोकझोंक इसलिए हुई
- बता दें कि आगरा जिला में सातवां अजूबा ताजमहल स्थित है।
- यहां रोजाना सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
- बुधवार को भी पर्यटक घूमने गए थे।
- ताजमहल के पास ही मेहताब बाग़ स्थित है।
- यहां स्विटजरलैंड का एक दंपत्ति घूमने के लिए गया था।
- यहां गेट पर तैनात गेटकीपर और थाना प्रभारी के मुताबिक, रोजाना गेट 5:30 बजे बंद हो जाता है।
- यहां पर नियमानुसार शाम के 5:00 बजे एंट्री बंद हो जाती है।
- धर्मेंद्र नाम का गाइड विदेशी पर्यटकों को लेकर 5:15 बजे पहुंचा था।
- समय ज्यादा हो जाने के चलते गेटकीपर ने एंट्री नहीं दी।
- इसके बाद स्थानीय गाइड सुरक्षागार्ड से भिड़ गया।
- बताया जा रहा है कि गाइड पर्यटकों को लेकर जबरन अंदर चला गया।
- समय पूरा होने पर गार्ड ने गेट में ताला लगा दिया।
- जब गाइड विदेशी पर्यटकों को लेकर वापस आया तो ताला गेट पर लटक रहा था।
- इसके बाद गाइड और गार्ड की कहासुनी होने लगी।
- इस दौरान वहां खेल रहे बच्चों और स्थानीय लोगों ने ताला खुलवाया।
- तब जाकर गाइड बाग से बाहर निकल पाया।
- नोकझोंक के बाद विदेशी गाइड ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
- थाना प्रभारी में इस मामले में रिपोर्ट ना दर्ज होने की बात कही है।
- आगरा पुलिस ने इस प्रकरण में एन०सी०आर० 4/17 धारा 504 भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही करने की बात कही है।
- बताया जा रहा है कि इस मामले में स्थानीय पत्रकारों ने सोशल मीडया पर मैसेज वायरल कर दिया।
- मैसेज में विदेशी पर्यटकों के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही गई। (गाइड और सुरक्षागार्ड के बीच नोकझोंक)
- लेकिन जब मामले में पुलिस से पूछा गया तो पता चला कि मैसेज गलत चलाया गया था।