उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लहरतारा में पिछले दिनों मकान में हुए विस्फोट अब तक मृतकों की संख्या तीन हो गयी है। इसमें लहरतारा निवासी रिंकू भारती उर्फ कुणाल सिंह के मकान में हुए धमाके में घायल उसकी बेटी विधि 10 माह की इलाज के दौरान गुरुवार को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। बच्ची विधि की मौत के बाद लहरतारा धमाके में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। बुधवार को शकील (27) व मेवालाल गुप्ता (58) की मौत हो गई थी।
- गुरुवार को तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गये है।
- धमाके में घायल रिंकू की भांजी चिंकी बीएचयू के ट्रामा सेंटर में अब भी भर्ती है।
- वहीं, मंडलीय अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किए गए रिंकू के दूसरे किरायेदार आरिफ उर्फ अब्दुल्ला (26) की हालत चिंताजनक बताई गई है।
- इस घटना के बाद अपने भाई के साथ भागे रिंकू को पुलिस अभी तक अपनी गिरफ्त में नही कर पाई है।
- जबकि मंडुवाडीह थाने में रिंकू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
- एसएसपी ने भी माना है कि धमाके के बाद ध्वस्त हुए घर में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]