आवास विकास परिषद के सेवानिर्वृत्त कर्मचारियों ने आज धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने पेंशन न मिलने को लेकर आवास विकास परिषद के परिसर में इकट्ठा होकर धरना दिया. बता दें कि 1900 रिटायर्ड कर्मचारियों को अब तक पेंशन नहीं मिली है. रिटायर्ड कर्मचारी सातवें वेतन के अनुसार पेंशन न मिलने से नाराज हैं.
1900 रिटायर्ड कर्मचारियों में पेंशन न मिलने से नाराजगी:
आज राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड कर्मचारियों की नाराजगी भी प्रशासन और सम्बन्धित विभाग के खिलाफ देखने को मिली. आवास विकास परिषद के सेवा निवृत्त कर्मचारी आज धरने पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे.
नेशनल पेंशन वेलफेयर असोसिएशन के बैनर तले आवास विकास परिषद के रिटायर्ड कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया.
रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन न मिलने से नाराज है और पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि विभाग के 1900 सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पेंशन रोकी हुई है. जिसे अब तक जारी नहीं करने के कारण कर्मचारियों ने नाराजगी है.
सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ ने सातवें वेतनमान के आधार पर उनकी पेंशन जारी करने की मांग की.