उत्तर प्रदेश में आज एक और रेल हादसा होते-होते बचा. हावड़ा-देहरादून 13009 ट्रेन का इंजन बोगी से अचानक अलग हो गया. इसके बाद धीमे-धीमे चलकर बोगी रुक गई. इस कारण एक और बड़ा हादसा होने से टल गया. बोगी के इंजन से अलग होने के बाद यात्री परेशान हो गए. इंजन वापस लाकर बोगी से जोड़ने का काम जारी था. वहीँ वाराणसी-शाहगंज रेल रूट भी बाधित हो गया. खेतासराय स्टेशन के गेट नम्बर 56 C के पास की घटना है.
https://youtu.be/8KudQNxJn0I
23 अगस्त को कैफियत हुई थी डिरेल:
- इसी प्रकार कैफियत एक्सप्रेस भी 23 अगस्त को डिरेल हो गई थी.
- औरैया में 23 अगस्त की सुबह 2:45 बजे आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई.
- कैफियत एक्सप्रेस के डिरेल होने से 74 यात्री घायल हुए थे.
- वहीँ सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया था.
- रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कोई हताहत नहीं हुआ.
- इस हादसे में घायल होने वालों की स्थिति गंभीर नहीं थी..
- सूचना के अनुसार 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- मौके पर रेल प्रशासन घटना के करीब 2 घंटे बाद पहुंचा था.
- मैनपुरी पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
- उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे रेल हादसों ने रेलवे को कठघरे में खड़ा कर दिया है.