राज्य के कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। राज्य में अगले साल चुनाव होने जा रहें हैं और सरकार चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। सोमवार को हुई अखिलेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में राज्य के कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया।
- राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ यह एचआरए अगस्त के महीने से मिल सकेगा।
- इसका भुगतान अगस्त के वेतन में जोड़कर सितंबर में दिया जाएगा।
- प्रदेश सरकार ने एचआरए के लिए सूबे के शहरों का वर्गीकरण कर रखा है।
- इसके अंतर्गत श्रेणी ए, बी-1 व बी-2 के लिए ग्रेड पे-1300 से नियत वेतनमान 80 हजार तक के एचएआर है।
- इसमें एचआरए की शुरुआत 900 रुपये से होकर 10500 रुपये तक जाती है।
- शुरुआती ग्रेड पे के एचआरए में 180 रुपये, जबकि 80 हजार नियत वेतनमान में 2100 रुपये की वृद्धि हुई है।
- इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का कम से कम एचआरए 360 रूपये और अधिक से अधिक 12600 रुपये होगा।
- वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि एचआरए वृद्धि से प्रदेश सकार करीब 500 करोड़ रुपये वार्षिक अतिरिक्त व्ययभार आएगा।
- राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस फैसले का काफी दिनों से इंतजार था।
इनको होगा फायदाः
- इस निर्णय से प्रदेश के 8.50 लाख राज्य कर्मचारी, 5.50 लाख शिक्षक, एक लाख शिक्षणेतर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
- इसके अलावा स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों, विकास प्राधिकरणों, स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों के कर्मचारी भी लाभ ले सकेंगे।