उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित आज एक पत्रकार सम्मान समारोह में पहुंचे. इस समारोह में उन्होंने पत्रकारों के काम और उनकी मेहनत के बारे में खुल कर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज के वक़्त में तो सब कुछ आसान हो गया है लेकिन पहले के पत्रकारों को बहुत मेहनत करनी पड़ती थी.
उन्होंने कहा कि आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो गया है, लोगों के पास सुविधाएँ है और आसानी से खबर पहुंचा पाने का साधन भी. इन्टरनेट के इस दौर में आसानी से ख़बरें एक जगह से दूसरी जगह पहुँच जाती हैं . पहले के समय में इतनी टेक्नोलॉजी नहीं हुआ करती थी.
सत्य पर काल का असर नहीं पड़ता:
पत्रकार सम्मान समरोह में हृदयनारायण दीक्षित ने पत्रकारों को संबोधित किया-
-सत्य पर काल का असर नहीं पड़ता पत्रकार एक सत्य की भिन्न-भिन्न रूप से व्याख्या करते हैं.
– मैं एक पत्रकार के रूप में बोल रहा हूं, बनारसी दास चतुर्वेदी का साहित्य में बड़ा स्थान है।
-पत्रकार आजादी की लड़ाई लड़े, उन्होंने भी कुर्बानी दी.
-समाज में अब संसाधन बड़े हैं तब संसाधन नहीं थे तब के पत्रकारों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
-आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया से पत्रकारिता सुसज्जित है।
– कोई अखबार या चैनल छोटा बड़ा नहीं होता दो शब्द बने हैं जिसको ग्लोबल और लोकल कहा जा सकता है।
-उन्होंने कहा अध्यात्म में पंचतत्व बताए गए हैं लेकिन छठवें तत्व के रूप में भारत को भी माना जाए.
– हमारे जीवन में भारत का तत्व जितना ज्यादा होगा उतना ही हम आगे बढ़ेंगे.
-गांधीजी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन में भारत तत्व ज्यादा था इसलिए वह आज पूरे विश्व में जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: देश और प्रदेश दोनों सरकार नाकाम साबित हो रही है- अजीज कुरैशी
वाराणसी: CM योगी कर रहे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक
वाराणसी: सीएम योगी ने किया PM के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें