Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ठा. बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ा अपार सैलाब, एसएसपी ने श्रृद्धालुओं का हाथ जोड़कर किया अभिनंदन

huge-crowd-thronged-to-visit-banke-bihari

huge-crowd-thronged-to-visit-banke-bihari

ठा. बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ा अपार सैलाब, एसएसपी ने श्रृद्धालुओं का हाथ जोड़कर किया अभिनंदन

मथुरा- नववर्ष का पहला दिन धर्म नगरी में गुजरे और पूरे साल इसी प्रकार ठाकुरजी की कृपा बनी रहे। इसी भावना से ओतप्रोत देश-विदेश के श्रद्धालु भक्तों की वृंदावन में कई दिनों से उमड़ रही भीड़ रविवार को अपार जनसैलाब के रूप में दिखाई दी। जहां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर रहा। भक्तों के अंदर आस्था और अपने आराध्य के दर्शनों की चाहत किस कदर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रातः भोर में करीब साढ़े तीन बजे से ही भक्तजन लाइन में लग गए और मन्दिर के पट खुलते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिये मन्दिर की ओर प्रस्थान करने लगे। कई घण्टे लाइन में लगकर इंतजार करने के बाद जब श्रद्धालुओं ने मंदिर के आन्तरिक परिसर में प्रवेश किया तो अपने आराध्य की बांकी छवि के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस करने लगे तथा प्रभु को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की।

वहीं दर्शन की लालसा पूरी हो जाने के बाद हर्षित भक्तजन हाथ उठाकर जयकारे लगाने लगे, जिससे सम्पूर्ण मन्दिर परिसर जयकारों से गुंजायमान होता रहा। वहीं नववर्ष पर आने वाले भक्तों के स्वागत के लिये ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर परिसर को भी रंग-बिरंगे गुब्बारे आदि से भव्यता के साथ सजाया गया। नववर्ष के मौके पर उमड़ी भीड़ के कारण जहां ठाकुर बांकेबिहारी मन्दिर प्रांगण सहित आसपास की गलियों व सम्पर्क मार्गों पर चहुंओर भक्तों की भीड़ थी। वहीं प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई व्यवस्था भी काफी कारगर नजर आई। सड़क के बीचो लबीच लोहे की जाली लगाकर की गई बैरिकेडिंग से जहां एक ओर श्रद्धालु लाइन लगाकर मंदिर की ओर प्रस्थान कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर राहगीरों का आवागमन भी जारी था। साथ ही मौके पर पुलिसकर्मियों के साथ ही व्यवस्था में जुटे एसएससी शैलेश पांडेय भक्तों का हाथ जोड़कर स्वागत तथा व्यवस्था में सहयोग का आह्वान करते रहे।

बाइट- श्रद्धालु

बाइट- शुभम गोस्वामी, सेवायत बांके बिहारी मंदिर

Report:- Jay

Related posts

श्रावस्ती : SP ऑफिस में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक गोष्ठी का हुआ आयोजन

Short News
6 years ago

थाना झिझाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 70 पेटी अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, यमुना चेक पोस्ट से हुई गिरफ्तारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

यूपी में 222 वरिष्ठ PCS अफसरों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version