लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा LLB तृतीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर के परिणामों की आज घोषणा की गई. लेकिन इस परिणाम के आते ही लॉ विद्यार्थी में ख़ासा परेशान नज़र आ रहे हैं. दरअसल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित इन परिणामों में भारी गलतियाँ सामने आई हैं जो की लॉ विद्यार्थियों की चिंता का कारण बनी हुई हैं.
मार्कशीट में बदला हुआ है ऑप्शनल पेपर्स का नाम-
- LU द्वारा एलएलबी तृतीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.
- लेकिन इन परिणामों में छात्रों के वैकल्पिक विषय ने नाम ही बदले हुए हैं.
- जिसे लेकर लॉ स्टूडेंट्स ख़ासा परेशान हैं.
- LLB तृतीय वर्ष के छात्र विकास राय ने बताया की उन्होंने अपने चौथे सेमेस्टर में क्रिमिनोलॉजी को ऑप्शनल पेपर के रूप लिया था.
- लेकिन जारी हुए परिणाम में ऑप्शनल पेपर के रूप में साइबर लॉ को दिखाया गया है.
- विकास ने बताया कि उनके साथ ही बहुत से विद्यार्थियों के परिणामों में इसी तरह की गलतियां नज़र आई है.
पेपर देने के बाद भी मार्क शीट में छात्रों को दिखाया गया अनुपस्थित-
- लविवि द्वारा जारी किये गए LLB तृतीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर के परिणामों भारी गलतियाँ सामने आई हैं.
- इस मामले में LLB तृतीय वर्ष के स्टूडेंट विकास ने बताया कि इन परिणामों में काफी गलतियाँ हैं.
- विकास का कहना है कि परिणाम में जहाँ छात्रों के ऑप्शनल पेपर बदले हुए हैं वहीँ कई छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया गया है.
- विकास ने बताया कि उनके साथ के विकास पाण्डेय ने उनके साथ ही परीक्षा दी थी.
- लेकिन जारी किये गए परिणाम में उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है.
- इसके अलावा LLB तृतीय वर्ष के स्टूडेंट विमलेश निगम द्वारा पेपर दिए जाने के बाद भी उनका रिजल्ट घोषित नही किया गया है.
- ऐसे में लविवि की इस लापरवाही के चलते न केवल कई छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
- विश्वविद्यालय के ये लापरवाही छात्रों की चिंता का भी विषय बनी हुई है.