उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानव तस्करों का समूह, गोरखपुर में दबिश के दौरान 5 बच्चों को बचाया गया!
Divyang Dixit
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से मानव तस्करों का एक समूह पकड़ा गया है। यह समूह करीब पांच बच्चों को तस्करी करके गुजरात राज्य ले जा रहे थे।
गोरखपुर जंक्शन पर दबिश:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने दबिश कर पांच बच्चों को तस्करी होने से बचाया।
गोरखपुर जंक्शन पर पुलिस द्वारा करीब पांच बच्चों को मानव तस्करों के समूह से बचाया।
बच्चों के मुताबिक, आरोपियों के दल ने उन्हें गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी दिलवाने की बात कही थी।
शुक्रवार की शाम को एक समाजसेवी संगठन के कार्यकर्ता स्टेशन पर एक्टिव थे।
उनहोंने पांच बच्चों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को देख इसकी सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी।
महिला एसआई प्रभा, एचसीपी बद्री प्रसाद सिंह, कांस्टेबल जया और गीता की टीम स्टेशन पर पहुंची।
पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की बच्चों को बिहार के ठकरहा और मल्हाई गांव से लाया गया है।
उन्हें गोरखपुर बस से लाया गया और यहाँ ट्रेन से उन्हें अहमदाबाद ले जाया जाने वाला था।
गौरतलब है कि, बच्चों के माँ-बाप ने जिस व्यक्ति को बच्चों को ले जाने दिया था, वो उन्हें फाजिलनगर से किसी और को दे कर चला गया।
मानव तस्करी के संगठन के व्यक्ति से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि, उसका नाम धनेश है और वो देवरिया का रहने वाला है।
आरोपी ने बताया कि, उसके मामा बच्चों को गांव से लाने का काम करते हैं, उन्होंने ही बच्चों को गोरखपुर ले जाने को बोला था, जिसके लिए आरोपी को तीन हजार रुपये मिलने थे।
उसने ये भी जानकारी दी कि, रात 8 बजे दूसरी पार्टी आने वाली थी जो इन बच्चों को अहमदाबाद ले जाने वाली थी।
पुलिस द्वारा छानबीन कर मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है, सूबे में मानव तस्करों के अन्य संगठन भी हो सकते हैं।
बचाए गए बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।