Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मानवता हुईं शर्मसार। दो बेटियों ने पिता को कंधा दे किया अंतिम संस्कार। कोई पड़ोसी रिश्तेदार नहीं आया सामने।

मानवता हुईं शर्मसार। दो बेटियों ने पिता को कंधा दे किया अंतिम संस्कार। कोई पड़ोसी रिश्तेदार नहीं आया सामने।

मानवता हुईं शर्मसार। दो बेटियों ने पिता को कंधा दे किया अंतिम संस्कार।पड़ोसी रिश्तेदार नहीं आए सामने

अयोध्या में कोविड संक्रमण के भय ने लोगो के मन के भीतर से मानवता को खत्म कर दिया है।

हालात यह हो गये है कि सामान्य मौत होने पर भी लोग अंतिम संस्कार में जाने से बच रहे है।

ऐसी तस्वीरे देश के हर तरफ से आ रही है। अयोध्या में रिश्तेदारों व पड़ोसियों के सामने न आने पर बेटियों ने अपने पिता को कंधा दिया और अंतिम सस्कार भी किया।

जनपद अयोध्या के सहादतगंज के रहने वाले चंदभूषण की सामान्य मौत हो गयी थी।

उनके चार बेटियां है।यहां पर दो बेटियां ही मौके पर थी। दो अन्य बाहर थी।

मौत के बाद बेटियों की मदद के लिए पड़ोसी व रिश्तेदार नहीं आये।

लेकिन दोनो बेटियों ने अपने पिता को कंधा दिया और अंतिम संस्कार भी किया।

समाजसेवी रितेशदास ने बताया कि उन्हे नगर निगम की तरफ से लावारिश शवों व गरीबों अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

रोजाना 100 से ऊपर शव यहां पर जलाये जाते है।

आज दो बेटियां अपने पिता के शव को लेकर आयी थी।

जिनकी मद्द करने के लिए खुद भी उन्हें कंधा दिया और सरयू तट पर पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Report : Vinod

Related posts

डीएम एमपी सिंह ने जारी किए आदेश,राशन वितरण की वीडियोग्राफी कराने की जिम्मेदारी पूर्ति निरीक्षक की होगी

Desk
2 years ago

सुल्तानपुर: पुरानी रंजिश को लेकर चले थे लाठी-डंडे, ईलाज के दौरान हुई अधेड़ की मौत

Desk Reporter
4 years ago

फूलपुर में विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत, फाफामऊ में 43 प्रतिशत वोटिंग हुई, सोरांव में 45 प्रतिशत वोटिंग हुई, फूलपुर में 46.2 प्रतिशत वोटिंग हुई, इलाहाबाद वेस्ट में 31 फीसदी वोटिंग, इलाहाबाद नॉर्थ में 21.65 फीसदी वोटिंग.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version