देश की पहली हमसफर ट्रेन को उत्तर प्रदेश में चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सीसीटीवी कैमरे से लैस देश की पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ तथा कानपुर होकर होकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए तैयार खड़ी है। इस ट्रेन को नंबर भी एलॉट कर दिया गया है, अब बस देर है तो देर है तो रेल मंत्री के आगमन की। सुरेश प्रभु इस ट्रेन को गोरखपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
- गोरखपुर तथा आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली देश की पहली हमसफर ट्रेन का ठहराव लखनऊ व कानपुर भी होगा।
- माना जा रहा है कि हमसफर ट्रेन को अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में हरी झंडी दिखाई जाएगा।
- ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी। हफ्ते में तीन दिन चलने वाली ट्रेन देर रात 12:35 पर लखनऊ तथा दो बजे कानपुर पहुंचेगी।
- इसके अलावा ट्रेन को अन्य कोई स्टापेज नहीं दिया जाएगा।
- हमसफर गोरखुपर से दिल्ली तक का सफर 14 घण्टे की जगह 11 घण्टे में पूरा करेगी।
- पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को हमसफर को हरी झण्डी दिखाने के साथ ही कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया है।
- रेलवे की एक अक्तूबर से जारी होने वाली नई टाइम टेबल में हमसफर को शामिल कर लिया गया है।
नीति आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, सुरेश प्रभु हो सकते हैं आखिरी रेलमंत्री!
एडिशनल फैसिलिटीजः
- इसमें सभी कोच एसी 3 कैटेगरी के होंगे।
- ट्रेन में हर बर्थ पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
- ट्रेन में जीपीएस-बेस्ड पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम भी दिया गया है।
- साथ ही ट्रेन में फायर और स्मोक डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम भी लगाया गया है।
- इसमें एंटी फायर डिवाइस के साथ ब्रेल लिपी में सीट नम्बर भी है।
- हमसफर ट्रेन का नम्बर 12595 और 12596 है।
महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा लुकः
- हमसफर के कोच महाराजा एक्सप्रेस के कोच की तरह होंगे।
- इस ट्रेन के अंदर और बाहर के कलर को भी नयी लुक दिया गया है।
- साथ में विनाइल शीट्स का इस्तेमाल किया गया है।
- यह शीट भी महाराजा एक्सप्रेस के कोचों जैसी होगी।