उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में महिलायें और बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. ख़ास कर के यूपी के बुनकर समाज के लोग जो सारा दिन मेहनत करने के बाद भी बड़ी मुश्किल से दो वक़्त की रोटी जुटा पाते हैं.

ये भी पढ़ें: कानपुर: बदंरों के आतंक से इलाके में दहशत, आधा दर्जन बच्चे घायल!

ये भी पढ़ें: मेरठ: हर हर महादेव के उद्घोष से गूँज रहा औघड़नाथ मंदिर!

अनाज बैंक के ज़रिये मिलेगा 24 घंटे अनाज-

  • विशाल भारत संस्थान ने काशी नगरी वाराणसी में काफी पहले से ही अनाज बैंक खोला था.
  • अनाज बैंक को वाराणसी के वरुणानगरम में खोला गया था.
  • इस बैंक का ज़रिये ही अब गरीब लोगों तक मुफ्त अनाज पहुँचाना का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 30 साल पुराने TCS के भविष्य का फैसला ’30 मिनट’ में!

  • जिसके लिए करीब 800 गरीब परिवारों को हंगर कार्ड उपलब्ध कराया गया है.
  • इस कार्ड के ज़रिये इन गरीबों को सप्ताह के 24 घटे अनाज उपलब्घ कराया जाएगा.
  • इस योजना विस्तार करके बुनकरों एवं कुपोषित परिवारों तक भी आनाज पहुँचाया जायेगा.
  • जिससे ऐसे लोगों को भी भूखा रहने से बचाया जा सके.

अनाज बैंक ने 3 प्रकार के कार्ड जारी किये-

ये भी पढ़ें : विधानसभा कैंटीन में पत्रकारों के साथ बदसलूकी!

  • जिससे उन्हें अनाज मुहैया कराया जा सके.
  • तीसरे नम्बर पर अनाज कार्ड आता है जो वृद्ध लोगों को जारी किया जाता है.
  • राजीव श्रीवास्तव ने बताया की अनाज कार्ड की वैधता आजीवन है.
  • जबकि स्मार्ट कार्ड की वैधता को एक साल और हंगर फ्री कार्ड की वैधता 6 माह रखी गई है.

ये भी पढ़ें: देश के नए महामहिम से जुड़ी 10 रोचक बातें!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें