उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ‘अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण’ की मांग को एक बार दोबारा दोहराते हुए पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के संयोजक राजकुमार ओझा ने कहा कि मैं अपने अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण सपने को पूरा करने के लिए लगा हूँ और इसको पूरा करके रहूंगा। उन्होंने कहा कि चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान भी क्यों ना करनी पड़े।
‘अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण’ की उठाई मांग:
पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा उत्तर प्रदेश के संयोजक राजकुमार ओझा आज जौनपुर में गांधी प्रतिमा तिराहे पर एक दिवसीय अनशन पर बैठे.
इस दौरान उन्होंने विधानसभा मड़ियाहूं की अपना दल समर्थित बीजेपी विधायक लीना तिवारी के ऊपर भ्रष्टाचार और अन्याय करने का आरोप लगाया.
अनशन पर बैठे संयोजक राजकुमार ओझा:
राजकुमार ओझा ने भाजपा विधायक लीना तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि विधायक और विधायक के परिवार मेरे ऊपर साथ ही मेरे परिजनों पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का भय बना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि विधायक का पूरा परिवार तहसील को चला रहा है, जिसके कारण आम आदमी को दर दर भटकना पड़ रहा है.
पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के संयोजक ने ये भी कहा कि हम विधानसभा विकास के लिए प्रयासरत हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां की जनता उसे कभी सही नहीं मिल पाता है.
भाजपा विधायक लीना तिवारी से बताया जान को खतरा:
उन्होंने विधायक पर रामपुर नदी में विकास कार्य ठेकेदार से रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए कहा विधायक का निंदनीय कार्य है.
हमने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विधायक के परिवार से मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा भी है. वह मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ कुछ भी करवा सकती है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]