आहत पीड़िता ने एसपी उन्नाव से लगाई न्याय की गुहार
उन्नाव:-
यू पी के उन्नाव से है जहाँ एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को सरकार व प्रशासन बढ़ावा देते है और न्याय सुरक्षा की बात करते है तो दूसरी तरफ उन्नाव मे बेटियों के प्रति हुवे अपराध मे न्याय के लिये दर की ठोकरें खा रही पीड़िता साक्षी मिश्रा ने उन्नाव एसपी से न्याय की गुहार लगाई है दरअसल आपको बता दे पूरा मामला उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी का है जहां आप पीड़िता साक्षी ने बताया 2 वर्ष पूर्व उसकी शादीअकरमपुर निवासी स्वर्गीय विनोद कुमार द्विवेदी के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे और हमारे पति पर भी दबाव बनाते थे इसी से हताहत होकर पीड़िता ने बताया उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी और एक सुसाइड नोट लिख कर छोड़ गए थे पीड़िता ने पुलिस को सूचना देकर दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कराया था 6 माह का वक्त बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी वहीं पीड़िता ने आज उन्नाव एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मीडिया से कहा अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने के लिए मजबूर होगी
आपको बता दें पीड़ित साक्षी मिश्रा ने बताया कि उसके ससुराल जाने लगातार दहेज की मांग करते थे और कई बार जान से मारने का भी प्रयास किया पति ने घर वालों क़ा विरोध किया तो पति पर भी उसके दहेज को लेकर दबाव बनाने लगे जिससे हमारे पति मानसिक परेशान होने लगे और उन्होंने आत्महत्या कर ली मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की बात कही लेकिन 6 माह का वक्त बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी
वहीं पीड़िता ने आज उन्नाव एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की बात कहीं
Report:- Sumit