उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सवर पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दोनों वाहनों में हुई टक्कर के बाद चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस भीषण हादसे में पत्नी गंभीर रूपा से घायल हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, यहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना गोंडा जिला की है। यहाँ के अचलपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के करीब 12 बजे हुए इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। अचलपुर के पास हुई दुर्घटना में भगोहर जमदारपुरवा निवासी चाय विक्रेता विद्या सागर (52) की स्कूटी एक बोलेरो से टकरा गयी। इस घटना में विद्या सागर की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पत्नी का इलाज सीएचसी वजीरगंज में चल रहा था जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था अन्यथा उसकी जान बच सकती थी। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]