संसद में भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया हो लेकिन लोगों मैं इसका भय अभी नजर नहीं आ रहा है।तीन तलाक के कानून बनने के बाद अब भी तीन तलाक के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं केंद्र सरकार की तरफ से भले ही तीन तलाक का तौफा मुस्लिम महिलाओं को दिया गया हो कानून बना दिया गया हो लेकिन यूपी में तीन तलाक के मामले मैं कमी देखने को नहीं मिल रही है
- ताजा मामला मिर्जापुर का है
- जहां जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक हिंदू महिला की शादी 18 वर्ष पहले मिर्जापुर के रहने वाले शाहिद से शादी की थी
- महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
- शादी के बाद सुशीला से अफसाना बनकर18 वर्षों तक दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे
- इसी बीच सड़क खुद कारपेट में काम करती थी
- वह अपने सारे पैसे अपने पति शाहिद को दे देती थी
- इतना ही नहीं महिला को पुलिस में शिकायत करने से गोली मारने की धमकी भी दी गई है।
- जहां महिला को 18 वर्ष बाद अब तीन तलाक के जहर से घुट घुट कर जीना पड़ा है।
महिला के दौड़ने के बावजूद भी नहीं मिल सका न्याय
- जौनपुर जिले की रहने वाली महिला को कटरा कोतवाली के महथ शिवाला निवासी पति ने तीन तलाक देकर घर से बेघर कर दिया था
- महिला ने 17 अगस्त को एसपी सिटी से इसकी शिकायत की
- लेकिन काफी दौड़ने के बावजूद महिला को न्याय नहीं मिल सका।
- महिला ने आकार का है शहर के चौखट पर आत्मा लीला समाप्त करने की चेतावनी दी है
- पुलिस का कहना है कि शादी प्रमाणित होने पर विधिक कार्यवाही की जाए गी।
जानिए मामले के पीछे की पूरी कहानी आखिर कैसे हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक से की थी शादी
- हिंदू पत्नी को तलाक देने मामला मिर्जापुर का है
- जहां जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला 18 साल पूर्व रामपुर बुनाई कर रहे
- मिर्जापुर के रहने वाले एक मुस्लिम समुदाय के लड़के से के साथ घर बार परिवार छोड़कर मिर्जापुर चली गई
- इसके बाद जो हुआ जिसकी कल्पना भी वो नहीं कर सकी होगी
- दरअसल महिला को गुमराह कर 25 मई 2001 को मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की
- इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से बेदखल कर दिया
- जिसके बाद महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
- दरहसल जौनपुर की रहने वाली सुसीला ने मिर्ज़ापुर के रहने वाले शाहिद से शादी के बाद अब अपसाना हो गयी
- जहा महिला के अनुसार मेरा मायका जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में है
- जहा 18 साल पहले कटरा कोतवाली के महंत से वाला निवासी युवक वह कालीन बुनाई करता था
- उसी दौरान युवक प्रेम संबंध बनाकर मुझसे मिर्जापुर ले आया और यहां मुस्लिम धर्म के अनुसार मुझ से निकाह कर लिया
- निकाह के कागजात उसी के पास है।
महिला का आरोप है कि 3 माह पूर्व उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था।
- महिला ने बताया कि कटरा कोतवाली में तहरीर देने पर सुनवाई नहीं हुई
- इसके बाद एसएसपी से शिकायत की
- महिला ने ए भी आरोप लगाया कि शादी के 2 साल बाद गर्भवती होने पर पति ने गर्भपात करा दिया था
- एसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडे ने बताया कि महिला मेरे पास आई थी
- उसने शादी के 18 साल बाद घर से निकाले जाने की शिकायत की है
- के पास शादी का कोई प्रमाण पत्र भी नहीं है
- मामले की जांच की जा रही है
- सारे प्रमाणित होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें