Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सास ने लगाया पति समेत ससुरालियों पर बेटी को मारने का आरोप

husband kill his wife by hanging blamed by mother-in-law

husband kill his wife by hanging blamed by mother-in-law

बाराबंकी जिले के सुबेहा थानांर्गत ग्राम बदीपुर मजरे इस्लामपुर में एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की रात मौत हो गई थी। मृतका विवाहिता की मॉ ने पति समेत ससुरालियों पर उसकी बेटी को पीटपीट कर मार डालने के बाद फांसी पर लटका देने का आरोप लगाते हुई थाने में तहरीर दी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर सुबेहा पुलिस अभी साफ़ तौर से कुछ कहने से बचती नजर आ रही है।

क्या है मामला-

विवाहिता की मॉ के मुताबिक उसकी बेटी शीला (लगभग 28 वर्ष) का विवाह लगभग 11 साल पहले अजय पुत्र शीतल पासी ग्राम बदीपुर इस्लामपुर के साथ हुआ था। शीला के दो लड़के और एक लड़की भी है। मृतका की मॉ का आरोप है कि शीला का पति चरित्रहीन व आवारा किस्म का व्यक्ति है। आये दिन उसकी बेटी शीला को दहेज व अन्य चीजों को लेकर अपने परिवारजनों के साथ मिलकर प्रताड़ित किया करता था। जिसकी सूचना शीला ने कई बार फ़ोन के माध्यम से उन्हें दी थी।

ससुरालियों ने मौत का कारण बताया बीमारी

मंगलवार की रात हमे फोन आया की उसकी बेटी की मौत बीमारी की कारण हो गयी है। मृतका की माँ का कहना है कि उसकी बेटी को उसके दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिल कर मारने पीटने के बाद फांसी पर लटका दिया। और अब उसकी मौत को बीमारी का रंग देने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर सुबेहा पुलिस अभी साफ़ तौर से कुछ कहने से बचती नजर आ रही है।

इनका कहना है-

थानाध्यक्ष सुबेहा जितेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतका की माँ के द्वारा तहरीर मिली है जांचोपरान्त मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ।

ये भी पढ़ेंः 

बुलंदशहर में बदमाशों ने किया युवती के अपहरण का प्रयास

बीकेटी में खेत गई किशोरी से युवक ने किया बलात्कार, गिरफ्तार

मायावती का बयान-क्या मुआवजे से घरों में लौटाई जा सकती हैं खुशियां

Related posts

सूबे के गाजीपुर में खुला देश का पहला ‘जनता के लिए जनता का थाना’!

Divyang Dixit
8 years ago

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में आयोजित ग्राम प्रधानों के समेलन में पहुंचे सीएम योगी, CM योगी ने गदा को लहराकर प्रधानों का अभिवादन स्वीकार किया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘जिंगो क्लब’ मे छापे के दौरान 250 रईसजादों को किया गिरफ्तार, मौके से हेरोइन बरामद!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version