उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक नवविवाहिता को मौत को गले लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में कटरा मुहल्लें में एक नवविवाहिता फांसी के फंदे से झूल गई। दरअसल, मृतका का पती उसे जुएं में हार गया था, जुएं की लत के कारण उसका पति तीन दिन पहले उसे दांव पर लगाकर हार गया था, आज उसे खुद के एवज में पैसे देने थे लेकिन पैसों का इंतजाम ना होता देख उसने मौत को गले लगा लिया।
- मसौली निवासी मनोज यादव लखनऊ में एक निजी कंपनी में काम करता है।
- बताया जा रहा है कि मनोज जुएं का लती है और तीन दिन पहले वह पत्नी शशि का जुएं में हार गया था।
- मृतका के पिता का आरोप है कि घटना से पहले बेटी ने रात में फोन करके कहा था पापा पैसे दे दो, मेरे पति मुझे जुएं में हार गये हैं।
- घटना के वक्त मनोज लखनऊ में था, और उसके पिता बाहर सो रहें थें, शशि घर के अन्दर थी।
- सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो शशि के घरवालों और पुलिस को सूचना दी गई।
- शशि के पिता शिव कैलाश की उपस्थिति में पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में ले लिया।
- इस दौरान पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग भी की।
पिता ने लगाए दहेज हत्या के आरोपः
- पिता शिवकैलाश का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर बेटी की पिटाई कर उसे फंदे से लटका दिया गया।
- पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
- पिता ने बताया कि उसका दामाद जब जब जुएं में पैसे हारता तो बेटी से मारपीट कर घर से पैसे मांगने के लिए कहता।
- शिवकैलाश ने कहा कि बेटी के मांगने पर उसने दो लाख रूपये देकर मनोज को जुआं छोड़ने के लिए समझाया था।