अमेठी की एक महिला ने अपने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। कहा कि उसका शौहर दो दिन बाद दूसरी शादी रचाने वाला है जिसे वह रोकने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है लेकिन पुलिस से कोई मदद नहीं मिलने पर महिला ने उप जिला अधिकारी को पत्रक सौंपा है। महिला ने दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को तहरीर देकर शादी रुकवाने की गुहार लगाई है ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के तिलोई जायस कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम पूरे मुन्शी मजरे हाजीपुर की निवासिनी जीनत पुत्री अब्दुल मजीद ने अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। उप जिलाधिकारी तिलोई अशोक कुमार शुक्ला को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका निकाह करीब चार वर्ष पूर्व थाना मोहनगंज अंर्तगत गाँव रमई निवासी आजाद से हुई थी। आरोप है कि पति उससे धोखाधड़ी करके 12 फरवरी को थाना मोहनगंज के गांव पूरे मदे निवासी एक लड़की से दूसरी शादी रचाने जा रहा है जबकि अभी तक उसे तलाक भी नहीं दिया। जीनत ने पुलिस से पति की शादी रुकवाने की मांग की लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार से मदद करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की है ।
न्यायालय में लम्बित है मामला
जीनत का कहना है कि हम दोनों लोगों का मामला न्यायालय मे लंबित है। बताया कि उसका शौहर बिना तलाक लिए दूसरा विवाह कर रहा है। इसकी शिकायत जब उसने पुलिस से की तो पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। जीनत का कहना है यदि दूसरी शादी हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। वहीं दूसरी ओर चर्चा है की पुलिस इसलिए मदद नहीं कर रही है कि स्थानीय नेताओं का इस पर हाथ रखा हुआ है।