उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला में एक कलयुगी पति की घिनोनी करतूत देखने को मिली है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में एक धर्मशाला के अंदर कमरे में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की तो सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के अनुसार पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्याकर दी और उसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कर रही है।
ससुराल से लाकर धर्मशाला में कर दी हत्या
- आपको बता दें कि बीती रात पति पत्नी धर्मशाला में आते दिखाई दे रहे हैं।
- पुलिस ने मृतका की पहचान 25 वर्षीय पायल गाजियाबाद के रूप में की है।
- पुलिस ने हत्यारोपी पति को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी है।
- बताया जा रहा है कि पायल को उसका पति प्रताप कल देर शाम ही अपनी ससुराल खरखौदा से लेकर ब्रजघाट आया था और धर्मशाला में कमरा लेकर रात में रुका था।
- यहां उसने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद से आरोपी पति प्रताप फरार हो गया।
- दिन निकले पर जब कमरे से कोई बाहर नहीं आया तो धर्मशाला के कर्मचारियों को शक हुआ तो कमरे में जा कर देखा।
- महिला के शरीर मे कोई हरकत नहीं हो रही थी।
- इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पति ने आखिर अपनी पत्नी को क्यों मारा यह तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
- अब देखने वाली बात यह होगी गढ़ कोतवाली पुलिस आरोपी को पति को कितनी जल्दी गिरफ्तार करती है।
- डीएसपी गढ़मुक्तेश्वर संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Org Desk
Author of uttarpradesh.org. न्यूज़ पोर्टल. सबकी बात समय के साथ. हर खबर आपको सबसे पहले पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी. राजनीति से लेकर रंगमंच तक की हलचल का हर अपडेट