राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ हो रही हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरोजनीनगर से गोमतीनगर तक (करीब 25 किलोमीटर) चलकर मुठभेड़ में अपराधी को ढ़ेर करने वाले सुपरकॉप के गढ़ में एक महिला की फिर हत्या होना चर्चा का विषय बना हुआ है। फ़िलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।


सिर पर वार कर उतरा मौत के घाट

  • पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के नाटकुट गांव में रहने वाले कमल किशोर अपनी पत्नी पूनम (32) के साथ रहते हैं।
  • बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
  • विवाद इतना बढ़ गया कि सिरफिरे कमल ने धारदार हथियार से पूनम के सिर पर वार कर दिया।
  • वार होते ही पूनम जमीन पर खून से लथपथ होकर गिर गई तो गुस्से में आकर कई और वार कर दिए इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया।
  • घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो महकमें में हडकंप मच गया।
  • हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरोजनीनगर धर्मेश शाही पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
  • छानबीन की गई तो महिला खून से लथपथ पड़ी थी।
  • उसके सिर में गहरे घाव के निशान थे।
  • घटना को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ते को भी बुलाया गया।
  • पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बीस दिन के भीतर दूसरी महिला की हत्या

  • गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के त्रिमूर्तिनगर में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला लूसी सिंह की पिछले माह 25 नवंबर 2017 को सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी।
  • इस घटना के 20 दिन के भीतर दूसरी महिला की हत्या ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
  • बता दें कि भले ही लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार कानून-वयस्था दुरुस्त होने के तमाम दावे करते हों, लेकिन शहर में हो रहे अपराधों पर रोकथाम नहीं लग रही है।
  • बेख़ौफ़ हो चुके बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देकर सिरदर्द बने हुए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें