Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी- प्रधान पति को जिंदा जलाकर मारने का आरोप।

अमेठी- प्रधान पति को जिंदा जलाकर मारने का आरोप।

यूपी के जनपद अमेठी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर देर शाम चौराहे पर गये दलित प्रधान पति को गायब कर उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया है।परिजनों का आरोप है कि दंबगों ने पहले तो दलित ग्राम प्रधानपति को गायब किया फिर उसे एक मकान के बाउंड्रीवाल के पास ले गए और जिंदा जलाकर मौके से फरार हो गए।

प्रधानपति की चीख पुकार सुन मौके पर पहुँचे परिजन गंभीर हालत में प्रधानपति को लेकर अस्पताल पहुँचे लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण चिकित्सको ने ट्रामा रेफर कर दिया जहाँ इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय प्रधानपति अर्जुन की मौत हो गई।।

अमेठी -प्रधान पति को जिंदा जलाकर मारने का आरोप।

 

बता दें कि पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोईया गांव का है जहाँ पर गुरुवार की देरशाम महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गांव के चौराहे से अचानक गायब हो गए और देर रात गांव के ही एक मकान की बाउंड्री में प्रधान पति अर्जुन करीब 90 फ़ीसदी अवस्था में जले हुए मिले जैसे ही मामले की जानकारी आसपास के ग्रामीणों और परिजनों को हुई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के लिये लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे दलित प्रधान पति की मौत हो गई और प्रधान पति की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।वहीं परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों पर आरोप लगाया है कि देर शाम करीब 6:00 बजे पहले गायब किया गया उसके बाद जला कर उनकी हत्या कर दी गई मृतक अर्जुन के परिजनों की माने तो प्रधान पति करीब 6:00 बजे के करीब वह चौराहे पर गये थे वहीं से उनको गायब किया गया उसके बाद जला कर उनकी हत्या कर दी गई।गांव के नजदीक एक चौराहे से पहले 6:00 बजे दलित प्रधान पति अर्जुन को उठाया गया और उसके बाद रात करीब 10:30 बजे गांव के ही एक मकान की बाउंड्री के पास उनका जला हुआ शरीर मिला जिसके बाद मामले की सूचना मुंशीगंज कोतवाली पुलिस को दी गई और पुलिस ने फौरन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और जहां इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में प्रधान पति की मौत हो गई…।

Related posts

उत्कृष्ट व अभिनव कार्य हेतु सम्मानित हुए डीएम -डीएम अविनाश कुमार को किया गया सम्मानित।

Desk
3 years ago

जंगल से बाघ निकलने पर लगेगी धारा 144, इलाके में लगाई जाएगी 144, NTCA गाइडलाइन्स का किया जाएगा पालन, नार्थे फारेस्ट रेंज के सिंगहा खुर्द में बाघ का पीछा कर खदेड़ रहे थे ग्रामीण, आक्रमण स्थिति को देखते हुए वन विभाग का फैसला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

फैज़ाबाद नाव डूबने का मामला : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी सरकार

Short News Desk
7 years ago
Exit mobile version