Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पति की होगी रिहाई क्योकि देवर-भतीजे ने की थी एलएलबी छात्रा की हत्या

Husband's will be Released jail Devar-Nephew had killed LLB Student

Husband's will be Released jail Devar-Nephew had killed LLB Student

बाराबंकी जिला के देवा इलाके के मंडौरा की एलएलबी छात्रा नीतू रावत (20) की हत्या के खुलासे का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक नीतू की हत्या पति रामअनुज ने नहीं बल्कि उसके भाई मंजीत व बेटे मनीष ने की थी। घटनाक्रम साफ होने के बाद पुलिस ने बेटे मनीष को जेल भेजा है। वहीं पूर्व में जेल में बंद पति रामअनुज की रिहाई पर जल्द फैसला भी हो सकता है। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि चार फरवरी की सुबह मंडौरा गांव के बाहर पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ नीतू रावत का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नीतू के सिर में गंभीर चोट की बात कहीं गई थी।

मामले में नीतू की मां बिटाना ने नीतू के पति रामअनुज उर्फ पप्पू व रामअनुज के भाई मंजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने नौ फरवरी को आरोपित पति रामअनुज व मंजीत को जेल भेज दिया था। सीओ ने बताया कि मामले की जांच चल ही रहीं थी कि सर्विलांस व ग्रामीणों से डीटेल पूछताछ में सामने आया कि चार वर्ष पहले रामअनुज ने नीतू से कोर्ट मैरिज की थी। बेइज्जती होने के कारण चाचा-भतीजे ने नीतू को मौत के घाट उतार दिया। इन लोगों ने उसके सिर पर जानलेवा हमला किया फिर बेहोश हो जाने पर उसे पेड़ से लटका दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वारदात मंजीत व मनीश के अंजाम देने की बात सामने आई है। जल्दी ही जेल में बंद रामअनुज की रिहाई कराने का निर्णय किया जा सकता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

मैनपुरी में जुआं खेलते पाये गए लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

UP ORG Desk
6 years ago

गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर चौकी अन्तर्गत सीयर मोड़ चौराहे पर आपसी विवाद युवक को गोली मारकर मोटर साइकिल जला दी, घायल युवक को झगहां थाना क्षेत्र के राउतपार का निवासी बताया जा रहा है, मारने वाला भी उसी गांव का निवासी बताया जाता है ।चौराहे की सभी दुकाने बंद कर दुकानदार भाग गये है ।सूचना पर पहुच पुलिस जांच में जूटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ईट भट्टे की दीवार गिरने से 3 महिला मजदूर दबी, 2 महिला मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत, एक कि हालात गंभीर, भट्टे में अंदर ईट लगाते समय गिर गयी कच्ची ईटो से बनी दीवार, भट्टा चलाने के लिए हो रही थी ईटो की भराई, ज्योती और रूपा नमक महिला मजदूर की हुई मौत, रिद्धि सिद्धि नामक ईट भट्टे पर हुई घटना, बालैनी थाना क्षेत्र के मवि कला गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version