उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही प्रदेश मे निवेश के रास्ते बना रही है, जिससे प्रदेश में रोजगार आदि को बढ़ावा मिल सके, इसी क्रम में बीते 8 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया गया था, जिसके तहत योगी सरकार की ओर से औद्योगिक मंत्री सतीश महान समिट में शामिल हुए थे, साथ ही निवेशकों को लुभाने के लिए राजधानी में रोड शो का भी आयोजन किया गया था, इसी क्रम में सोमवार 18 दिसंबर को योगी सरकार की ओर से इन्वेस्टमेंट के लिए रोड शो का आयोजन किया गया था।
निवेश के लिए बंगलुरु में योगी सरकार का रोड शो:
- योगी सरकार ने बीते 8 दिसंबर से निवेश के लिए देश के बड़े शहरों में रोड शो की शुरुआत की थी।
- जिसके तहत सोमवार 18 दिसंबर को योगी सरकार अपने रोड शो के साथ बंगलुरु पहुंची थी।
- जहाँ एक बार फिर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन किया गया था।
- रोड शो का नेतृत्व योगी सरकार में औद्योगिक मंत्री सतीष महाना ने किया था।
- इसके साथ ही औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने कई निवेशकों के साथ मुलाकात भी की।
अगले रोड शो हैदराबाद और मुंबई में:
- योगी सरकार निवेश के लिए देश भर में रोड शो का आयोजन कर रही है।
- जिसके तहत सोमवार को बंगलुरु में रोड शो का आयोजन किया गया था।
- इसी क्रम में योगी सरकार दो और बड़े रोड शो का आयोजन करेगी।
- जो हैदराबाद और मुंबई में आयोजित किये जायेंगे।
- हैदराबाद में योगी सरकार का रोड शो मंगलवार 19 दिसंबर को तो
- मुंबई में 22 दिसंबर को रोड शो का आयोजन किया जायेगा।
- गौरतलब है कि, मुंबई में होने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें