- इलाहाबाद- भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्त की नाराजगी दिखी योगी के मंच पर
- भाषण के दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का भूले नाम,
- मंच से कहा टिकट वितरण को लेकर मैं भी हूं नाराज,
- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को बताया बेटे के समान.
- कहा चुनाव में कई कार्यकर्ता मांगते हैं टिकट.
- कहा मैं गुप्त हैं लेकिन अब नहीं रहूंगा गुप्त.
- कहा प्रत्याशी नहीं भाजपा के कमल को है जितना.
- कहा बड़ी बड़ी सभाओं में घबड़ा जाता हूं.
- मुझे भूल भुलैया हो जाता है.
- सांसद श्यामा चरण ने अपने भाषण में ब्यंग से साधा निशाना.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें