प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 14 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने गाजीपुर-कोलकाता रेलखण्ड समेत कई योजनाओं की शुरुआत की।
मैं उत्तर प्रदेश से नौवां प्रधानमंत्री हूँ:
- भाजपा की परिवर्तन यात्रा में पीएम ने कहा कि, वो उत्तर प्रदेश से चुने जाने वाले देश के नौवें प्रधानमंत्री हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, 1962 में गाजीपुर के सांसद ने पंडितजी को यहाँ की स्थिति के बारे में बताया था।
- इसी में उन्होंने आगे कहा कि, जिसके बाद पंडितजी ने यहाँ के लिए कमेटी का गठन किया था।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, जवाहरलाल नेहरु के गुजर जाने के बाद कई प्रधानमंत्री आये,
- लेकिन कमेटी की फाइल कहीं खो सी गयी।
- उन्होंने आगे कहा कि, आज पंडितजी के जन्मदिवस पर मैं उन फाइल्स को दोबारा खुलवाने की शपथ लेता हूँ।
- इसी में आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, जो कभी उनकी पार्टी और घर के सदस्य प्रधानमंत्रियों ने कभी नहीं किया।
- साथ ही पीएम मोदी ने इसे जवाहर लाल नेहरु को उनकी ओर से श्रद्धांजलि बताया।
पार्टियाँ और सरकारें आयीं और गयीं:
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कई पार्टियाँ आयीं और गयीं,
- ‘लेकिन किसी ने भी गंगा मैय्या पर पुल बनवाने का नहीं सोचा’।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें