मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे’ का 21 नवंबर को उद्घाटन कर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को तोहफा देंगे। उद्घाटन के दौरान उनके स्वागत के रूप में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान नवनिर्मित सड़क पर उतरेगा। परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल ने बताया कि अपनी 26 महीने की समय सीमा से पहले एक्सप्रेसवे के तेजी से पूरा करने के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में विशेष एयर शो की योजना बनाई गई है इसके तहत ही यह विमान यहां लैंड करेगा।
ड्रीम प्रोजेक्ट तय समय से पहले हुआ पूरा
- आगरा-एक्सप्रेस वे 26 माह की तय सीमा से पहले बनकर तैयार हो गया है।
- पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद इस मार्ग मार्ग पर गाड़ी चलाकर देखा देखा था।
- तय सीमा से पहले एक्सप्रेसवे के तेजी से पूरा करने के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में विशेष एयर शो की योजना बनाई गई है।
- एक्सप्रेस पर आपात स्थिति या युद्ध के मामले में भारतीय वायुसेना एक हवाई पट्टी के रूप में सड़क का उपयोग करते हुए अपने लड़ाकू विमान को भूमि पर उतारेगी।
दो शहरों के बीच दूरी होगी कम
- ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे’ के उद्घाटन के बाद दो शहरों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय कम हो जायेगा।
- यह रोड देश में सबसे बड़ा है।
- इसके शुरू होने के बाद दो शहरों के बीच दूरी तय करने में लगने वाले 8 घंटे के समय से घटकर 4 घंटे रह जायेगा।
17 प्रतिष्ठित कंपनियां कर रहीं काम
- ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे’ में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ यातायात मैनेजमैट प्रणाली का प्रयोग किया गया है।
- सड़क पर कम से कम हादसे हों इसके लिए एलएंडटी, मैट्रिक्स सुरक्षा के साथ 17 प्रतिष्ठित कंपनियों को लगाया गया है।
- विश्व स्तर पर अग्रिम यातायात प्रबंधन प्रणाली की सुविधा, UPEIDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) इससे पहले इस विषय पर मीटिंग कर चुका है।