उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले और कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में बीते बुधवार 17 मई को मौत हो गयी थी, जिसके बाद आईएएस अनुराग तिवारी का शव राजधानी के हजरतगंज इलाके में पाया गया था, जिसके बाद आईएएस अनुराग तिवारी के परिजनों ने हत्या की बात कहते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।
आज सीएम योगी से मिलेंगे आईएएस अनुराग के परिजन:
- बीते बुधवार को IAS अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में राजधानी के हजरतगंज इलाके में पाया गया था।
- आईएएस अनुराग तिवारी का शव मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सड़क के किनारे पाया गया था।
- आईएएस अनुराग तिवारी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।
- जिसके तहत आईएस अनुराग तिवारी के परिजन सोमवार 22 मई को सीएम योगी से मुलाकात करेंगे।
- इस दौरान आईएएस अनुराग के परिजन मामले की सीबीआई जांच की मांग सीएम योगी से कर सकते हैं।
मामले में पुलिस की लापरवाही से पेंच ही पेंच:
- आईएएस अनुराग तिवारी की हत्या के मामले में यूपी पुलिस की लापरवाही के चलते पेंच ही पेंच हैं।
- इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी छेड़खानी के आरोप भी सामने आ रहे हैं।
- जिसके तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन के रिश्तेदार गयासुद्दीन की भूमिका मामले में संदिग्ध है।
- इसके साथ ही हत्या से पहले आखिरी बार अनुराग के साथ देखे जाने वाले LDA VC भी फरार/लापता हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें