उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 17 मई को कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी(IAS anurag tiwari) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी, जिसके बाद आईएएस अनुराग तिवारी के परिजनों की ओर से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी, आईएएस के परिजनों ने अनुराग तिवारी की हत्या किये जाने का अंदेशा जताया था।
सीबीआई ने मामले में दर्ज की FIR(IAS anurag tiwari):
- आईएएस अनुराग तिवारी की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी।
- गौरतलब है कि, आईएएस के परिजनों की मांग पर सीबीआई को मामले की जांच सौंपी गयी थी।
- जिसके बाद सीबीआई ने मामले में हत्या की FIR दर्ज कर ली है।
- यह FIR सीबीआई ने दिल्ली में दर्ज की है।
- मामले की जांच एडिशनल SP संतोष कुमार को सौंपी गयी है।
- जिसके बाद सीबीआई जल्द ही मामले में लोगों से पूछताछ शुरू कर सकती है।
पूरा मामला(IAS anurag tiwari):
- 17 मई को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित VIP गेस्ट हाउस के बाहर IAS अनुराग तिवारी की लाश मिली थी।
- जिसकी सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी थी।
- IAS अनुराग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताई गयी थी।
- हालाँकि, बाद में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर बाद में सवाल खड़े किये गए थे।
- ऐसा भी माना जा रहा था कि, IAS अनुराग तिवारी कर्नाटक की सरकार के खिलाफ कोई बड़ा पर्दाफाश करने जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: जुलाई के पहले सफ्ताह से शुरू होगा ‘मानसून सत्र’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CBI
#CBI registered FIR of IAS anurag tiwari murder in delhi
#CBI registered FIR of murder in case
#ias anurag tiwari case
#IAS anurag tiwari case CBI registered FIR of murder in case
#IAS अनुराग
#आईएएस अनुराग तिवारी
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
#कर्नाटक कैडर
#कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी
#राजधानी लखनऊ
#संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
#हत्या की 'FIR'
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार