आईएएस अनुराग तिवारी की मौत को आज 11 दिन हो चुके हैं. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के चलते परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग की थी. ऐसे में जांच की धीमी चाल को देख कर भी ऐसा ही लगता रहा है की SIT भी मामला CBI के अधीन जाने का इंतज़ार कर रहा है.
ये भी पढ़ें :IAS अनुराग तिवारी हत्या: आज बयान लेने बहराइच जाएगी पुलिस!
पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टर का बयान लेने छुट्टी वाले दिन पहुंची SIT-
- बुधवार 17 मई को आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे औंधे मुंह शव राजधानी के हजरतगंज इलाके में पड़ा मिला था।
- जिसके बाद आईएएस अनुराग तिवारी के परिजनों ने हत्या की बात कहते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।
- इस मामले में फिलहाल SIT जांच करने में जीती हुई है।
ये भी पढ़ें :IAS अनुराग के मौत की जांच CBI करेगी, प्रमुख सचिव गृह ने दिए आदेश!
- लेकिन आज मौत के 11 दिन बाद भी ये गुत्थी सुलझ नही पाई है।
- बता दें की मौत के 10वें दिन SIT पोस्ट मार्टम करने वाले डोक्टर का बयान ले पाई है।
- यही नही PM करने वाले डोक्टर का बयान लेने के लिए भी SIT छुट्टी वाले दिन पहुंची थी।
- जिसके बाद PM करने वाले 3 डॉक्टरों में से सिर्फ एक का ही बयान मिल पाया।
- गौरतलब हो की SIT टीम को करीब एक हफ्ते पहले बेंगलुरु रवाना होना था।
- लेकिन ये टीम आज बेंगलुरु के लिए रवाना होगी।
- बता दें की इस टीम के साथ अनुराग तिवारी का परिवार भी बेंगलुरु जा सकता है।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- आईएएस अनुराग तिवारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी के साथ उनके 19 नंबर कमरे में मीराबाई मार्ग गेस्ट हॉउस में रुके थे।
- बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका शव मीराबाई मार्ग पर गेस्टहाऊस के निकट लगे ट्रांसफार्मर के सामने सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला।
- राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान जेब से पर्स और पैसे मिले हैं।
- पुलिस ने जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
- प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक अधिकारी के मुंह और सिर पर चोट के निशान थे।
- आईएएस अधिकारी का शव मिलने की सूचना मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह,
- एसएसपी दीपक कुमार सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें :वीडियो: IAS अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या, FIR दर्ज!
- एसएसपी ने बताया प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि उन्होंने मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ खाना खाया।
- आशंका है कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले होंगे और उनकी सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
- पूछताछ में पता चला है कि वह मंसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद दो दिन पहले लखनऊ आये थे।
- एसएसपी ने बताया कि आईएएस अधिकारी के का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल की देखरेख के बीच वीडियोग्राफी करके करवाया गया इसमें मौत की वजह दम घुटने से बताया गया है।
- फिलहाल विसरा सुरक्षित कर एसआईटी की टीम गठित करके जांच करवाई जा रही है।