उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार 17 मई को आईएएस अनुराग तिवारी (Anurag Tiwari ) की लाश संदिग्ध अवस्था में हजरतगंज इलाके में मिली थी, मामले में पुलिस की लापरवाही के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे।
बहराइच जाएगी पुलिस:
- कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवार की बीते बुधवार को मौत हो गयी थी।
- जिसके बाद उनका शव संदिग्ध हालत में हजरतगंज इलाके के मीराबाई गेस्ट हाउस के बाहर सड़क पर मिली थी।
- इसी क्रम में पुलिस की एक टीम बुधवार 24 मई को बहराइच जाएगी।
- जहाँ पुलिस मामले में आईएएस के परिजनों का बयान दर्ज करेगी।
- वहीँ मामले की जांच कर रही SIT की टीम ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
आईएएस (Anurag Tiwari ) की मौत में वीसी से हुई थी पूछताछ:
- आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले में SIT ने IAS के बैचमेट वीसी का बयान दर्ज किया था।
- जिसमें वीसी ने बताया कि, अनुराग तिवारी छुट्टी बढ़ाना चाहते थे।
- वहीँ मामले में कर्नाटक के रिटायर्ड आईएएस ने भी बड़े सवाल उठाये हैं।
- वहीँ एसएसपी ने KGMU के डॉक्टर नमूनों की रिपोर्ट जल्द दें।
तो क्या IAS अनुराग की मौत रात में ही हुई? सवाल कई, मगर जवाब लापता!
पूर्व DGP का महत्वपूर्ण बयान:
- वहीँ मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP का बयान काफी महत्वपूर्ण है।
- उन्होंने कहा है कि, IAS की मौत स्वाभाविक नहीं।
- वहीँ एके जैन ने भी अनुराग तिवारी की मौत पर संदेह व्यक्त किया।
- उन्होंने कहा कि, घटना में कोई न कोई राज छुपा हुआ है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#IAS anurag tiwari death case
#IAS anurag tiwari death case police will visit IAS house
#IAS anurag tiwari death case: police will visit bahraich to record statement
#IAS अनुराग तिवारी हत्या
#police will visit bahraich to record statement
#आईएएस अनुराग तिवारी
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
#बयान लेने बहराइच जाएगी पुलिस
#बहराइच जाएगी पुलिस
#राजधानी लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार