Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

IAS अनुराग तिवारी: 3 महीने बाद भी CBI के हाथ खाली!

IAS anurag tiwari murder

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित VVIP गेस्ट हाउस के सामने रोड पर कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी अनुराग तिवारी की लाश(IAS anurag tiwari murder) संदिग्ध अवस्था में मिली थी। जिसके बाद मामले में यूपी पुलिस की लापरवाही के बाद जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था।

सीबीआई ने CMO को सौंपी विसरा रिपोर्ट(IAS anurag tiwari murder):

चंडीगढ़ FSL में हुआ विसरा(IAS anurag tiwari murder):

किन वजहों से परेशान थे अनुराग(IAS anurag tiwari murder):

  • सीबीआई के हाथ कन्नड़ भाषा के कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनका हिंदी में अनुवाद कराया जा रहा है। ताकि उनकी भी पड़ताल कराई जा सके।
  • लंबी छानबीन के बाद भी अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि आईएएस अनुराग की मौत हदसा थी अथवा हत्या।
  • लिहाजा सीबीआई टीम बेंगलुरु में कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।
  • उसका खास मकसद यह पता करना है कि अनुराग कहीं किसी बड़े घोटाले की जांच से तो नहीं जुड़े थे।
  • साथ ही यह भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि, अनुराग किन वजहों से परेशान थे।
  • सीबीआई टीम ने बेंगलुरु में फूड एवं सिविल सप्लाई विभाग के कई अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की है।

CBI ने कब्जे में लिए दस्तावेज(IAS anurag tiwari murder):

  • 17 मई की सुबह मिला था शव
  • सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने अनुराग के कुछ खास दोस्तों को भी बेंगलुरु बुलाया है।
  • ताकि उनकी मौजूदगी में अनुराग के घर में छानबीन की जा सके।
  • साथ ही उनसे अनुराग के निजी जीवन से जुड़े कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की जा सके।
  • खासकर सीबीआई उन दस्तावेजों की पड़ताल कर रही रही है, जो किसी विभागीय जांच से जुड़े हों।
  • सीबीआई ने कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में भी लिए हैं।

बड़े घोटाले की जांच से जुड़े होने की तस्दीक नहीं(IAS anurag tiwari murder):

  • हालांकि अब तक अनुराग (murder mystery) के किसी बड़े घोटाले की जांच से जुड़े होने की तस्दीक नहीं हो सकी है।
  • ऐसे में सीबीआई इस बिंदु पर भी पड़ताल करेगी कि आखिर अनुराग की हत्या के पीछे किसी घोटाले से जुड़ी जांच की बात किन परिस्थितियों में कही गई थी।
  • घरवालों को किन कारणों से ऐसा अंदेशा हुआ था।
  • दूसरी ओर अनुराग की विसरा जांच रिपोर्ट भी अभी सीबीआइ को हासिल नहीं हो सकी है।
  • गौरतलब है कि अनुराग तिवारी का शव 17 मई की सुबह मीराबाई मार्ग स्थित राज्य अतिथि गृह के पास बीच सड़क औंधे मुंह पड़ा मिला था।

हज़रातगंज कोतवाली में दर्ज हुई थी FIR(IAS anurag tiwari murder):

  • मामले में घरवालों ने हजरतगंज कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • एसएसपी दीपक कुमार ने आईएएस की मौत की जांच के लिए एसआइटी गठित की थी।
  • बाद में मामले की जांच सीबीआइ को स्थानान्तरित कर दी गई थी।
  • 17 अगस्त को घटना के तीन माह पूरे हो जाएंगे, लेकिन (murder mystery) अब तक आईएएस की मौत का रहस्य बरक़रार है।

ये भी पढ़ें: तो क्या IAS अनुराग की मौत रात में ही हुई? सवाल कई, मगर जवाब लापता!

Related posts

वीडियो: स्कूल की डॉयरेक्टर ने मासूम को पीटा, बाल काटे!

Sudhir Kumar
8 years ago

मुजफ्फरनगर: पुलिसकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया पोस्टर वॉर

Shivani Awasthi
6 years ago

गोरखपुर में वर्ष 2007 में हुए साम्प्रदायिक दंगे का मामला, दंगे में आरोपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसला, याचिका में मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी दिए जाने और मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की है मांग, दंगे में सीएम योगी के साथ ही मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल भी हैं आरोपी, हाईकोर्ट की कोर्ट नंबर इक्कीस में जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस एसी शर्मा की डिवीजन बेंच दोपहर दो बजे सुना सकती है फैसला, कोर्ट ने इस मामले में पिछले साल अठारह दिसम्बर को अपना जजमेंट कर लिया था रिजर्व, परवेज परवाज व अन्य ने दाखिल की है याचिका।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version