उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला को केंद्र सरकार ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है, केंद्र सरकार ने जिलाधिकारी बी.चंद्रकला द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में अभूतपूर्व योगदान के चलते उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
मेरठ की जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला का विदाई समारोह:
- शुक्रवार 31 मार्च को मेरठ के जिलाधिकारी कार्यालय पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।
- यह समारोह जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला के विदाई समारोह के तहत आयोजित किया गया है।
PM मोदी की टीम में जाने से पहले हुआ डीएम ‘दीदी’ का विदाई समारोह! @ChandrakalaIas pic.twitter.com/6XU3hPqPwK
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 31, 2017
स्वच्छ भारत मिशन में अतुलनीय भूमिका के चलते मिली जिम्मेदारी:
- मेरठ की जिलाधिकारी बी.चंद्रकला की गिनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारियों में होती हैं।
- वहीँ दीदी डीएम चंद्रकला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत काफी लम्बे समय से लोगों को जागरूक कर रही हैं।
- उनकी तैनाती जिस भी जिले में की गयी वहां उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया।
- बिजनौर में अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने जिले के अधिक से अधिक गांवो को खुले में शौच मुक्त कराया था।
- जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से स्मृति चिन्ह भी दिया गया था।
- इसके अलावा उन्होंने बुलंदशहर में गंगा नदी में बहाए जाने वाले शवों के अवशिष्टों को रोकने के लिए अभियान चलाया था।
- मेरठ में भी अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया।
- जिसके फलस्वरूप जिले के 109 गांवो को उन्होंने खुले में शौच मुक्त करने में सफलता पायी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें