आगरा-एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे का शिकार हुए मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। सहगल का डॉक्टरों की टीम की निगरानी में मेदांता में बेहतर इलाज किया जा रहा है। सहगल ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर अपनी कमी महशूश की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर सहगल के जल्द वापस होने की जानकारी दी है। सरकार ने ट्वीटर पर लिखा है कि ‘मैं प्यार और लोगों के सहयोग से अभिभूत हूं। जल्द ही ठीक होकर वापस हो जाऊंगा।
https://twitter.com/UPGovt/status/800629053623410688
सीएम देखने के लिए पहुंचे थे ट्रॉमा
- एक्सीडेंट की खबर पाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें देखने के लिए शुक्रवार शाम को ट्रामा सेंटर पहुंचे थे।
- बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का 21 नवंबर को उद्घाटन होना है।
- इससे पहले शुक्रवार को ट्रायल के लिए इस हाईवे पर फाईटर प्लेन को उतारा गया था।
- कार्यक्रम से लौटते समय उन्नाव के हसनगंज इलाके में कानपुर में रहने वाले एक शख्स की कार ने सहगल के काफिले में सेंध लगाकर सामने से टक्कर मार दी।
- इस भीषण हादसे में परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत सहगल उनके ड्राईवर सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- अन्य सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
खतरे से बाहर सहगल
- केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एससी तिवारी ने बताया था कि नवनीत सहगल खतरे से बाहर हैं, सिटी स्कैन में उनके सिर में अंदरूनी चोट नहीं मिली थी। नवनीत सहगल के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है।
- वहीं डॉ. वेद प्रकाश ने बताया था सहगल को हालत में सुधार होने के बाद मेदांता में शिफ्ट करने के लिए एयर एम्बुलेंस से भेजा गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Cm Akhilesh Yadav to Inaugurate agra expressway on Mulayam Singh Yadav 78th Birthday at 22 nvember 2016
#Dog Come on Agra Lucknow expressway
#IAF Sukhoi Su 30MKI jets
#IAS Navneet Sehgal
#information
#UP Government tweeted
#will be back
#आगरा-एक्सप्रेस-वे हादसा
#गुड़गाँव
#ट्रॉमा सेंटर
#मुख्य सचिव सूचना
#मेदांता अस्पताल
#सहगल की हालत
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.