उनके घर में सब आंखे गड़ाए बैठे थे कि बेटा अपने जन्मदिन पर केक कटेगा। खुशी का इजहार करते हुए घरवाले जश्न मनाने को तैयार थे लेकिन जैसे ही बेटे की मौत की खबर उनके घरवालों को मिली तो कोहराम मच गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहार दौड़ गई।

https://youtu.be/JZ8Dt20c3f0

जन्मदिन पर घर पहुंची बेटे ली लाश

  • बता दें कि 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी का संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे औंधे मुंह शव बुधवार को राजधानी के हजरतगंज इलाके में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया।
  • वह मूलरूप से बहराइच जिले के कानूनगो पुरा दक्षिणी के रहने वाले थे।
  • उनके पिता बीएन तिवारी ने बताया कि अनुराग अपने तीन भाइयों अलोक तिवारी, मयंक तिवारी में सबसे छोटा था। उसका जन्म 17 मई 1981 को हुआ था।
  • उन्होंने बताया कि अनुराग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की थी।
  • इसके बाद साल 2007 में उसका चयन आईएएस में हुआ था।
  • इसके एक साल बाद उनकी शादी हो गई थी।
  • कुछ दिन तक सब ठीक चला लेकिन पत्नी से अनबन के बाद अब कुछ दिन पहले ही उनका डाइवोर्स हुआ था।
  • जन्मदिन पर बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमें में आ गया। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

  • आईएएस अनुराग तिवारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी के साथ उनके 19 नंबर कमरे में मीराबाई मार्ग गेस्ट हॉउस में रुके थे।
  • बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका शव मीराबाई मार्ग पर गेस्टहाऊस के निकट लगे ट्रांसफार्मर के सामने सड़क किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला।
  • राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान जेब से पर्स और पैसे मिले हैं।
  • पुलिस ने जेब से मिले आईकार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
  • प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक अधिकारी के मुंह और सिर पर चोट के निशान थे।

  • आईएएस अधिकारी का शव मिलने की सूचना मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • एसएसपी ने बताया प्रारंभिक पड़ताल में यह सामने आया है कि उन्होंने मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ खाना खाया।

  • आशंका है कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले होंगे और उनकी सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
  • पूछताछ में पता चला है कि वह मंसूरी में ट्रेनिंग लेने के बाद दो दिन पहले लखनऊ आये थे।
  • एसएसपी ने बताया कि आईएएस अधिकारी के का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल की देखरेख के बीच वीडियोग्राफी करके करवाया जा रहा है।
  • फिलहाल मौत की असली वजह पता करने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें