नए साल पर IAS अधिकारीयों को मिली तोहफों की बौछार, कई आईएएस अधिकारीयों हुए प्रमोट
लखनऊ। यूँ तो नव वर्ष के मौके पर सभी को कुछ न कुछ नया मिलने की चाहता या कुछ न कुछ नया करने की चाहता होती है। वही यूपी में आईएएस अधिकरियों को नव वर्ष के मौके पर मिला प्रमोशन का तोहफा। आईये जानते है कि किन किन व कितने अधिकारीयों को मिला तोहफा।
4 आईएएस प्रमुख सचिव बने
के. राममोहन राव प्रमुख सचिव बने
लीना जौहरी, अमित घोष भी प्रमुख सचिव बने
पार्थ सारथी के भी आदेश जारी हुए
लखनऊ- यूपी के 15 आईएएस सचिव पद पर प्रमोट, कमिश्नर रैंक में प्रमोट किए गए 15 IAS
- मिनिस्त्री एस, रितु महेश्वरी, अमृता सोनी प्रमोट
- विकास गोठलवाल, दिनेश चंद्र, महेंद्र कुमार प्रमोट
- भगेलू राम, यशवंत राव, कनक त्रिपाठी प्रमोट
- प्रीती शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, पिंकी जोवेल प्रमोट
- रिग्जियान सैंफिल, मयूर महेश्वरी, राजामौलि प्रमोट
लखनऊ- 19 आईएएस सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोट
- कौशल राज शर्मा , जोहेर बिन सगीर प्रमोट
- सारिका मोहन, सेल्वा कुमारी, प्रांजल यादव प्रमोट
- अभिषेक प्रकाश, अरविंद सिंह, योगेश शुक्ल प्रमोट
- राजीव शर्मा, विवेक, अरुण वीर सिंह प्रमोट
- श्याम सुंदर शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह प्रमोट
- राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र पांडेय, मंजर अब्बास प्रमोट
- शफ्कत कमाल,शकुंतला गौतम, यशोत भास्कर प्रमोट
लखनऊ- 20 आईएएस को सीनियर टाइम स्केल
- 2015 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल मिला
- 2010 बैच के 38 अफसरों को भी प्रमोशन मिला
- कनिष्ठ प्रशानिक वेतनमान में प्रमोट हुए अफसर
- नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शम्भू कुमार प्रमोट
- संजय खत्री, राकेश सिंह, मानवेंद्र सिंह प्रमोट
- अटल राय, नरेंद्र पांडेय, प्रभांशु कुमार प्रमोट
- लखनऊ- तहसीलदार से एसडीएम बने मनोज तिवारी
- मनोज तिवारी का बंद लिफाफा खोला गया
- नए साल पर एसडीएम बने मनोज तिवारी
- मनोज तिवारी को कुशीनगर में SDM बनाया गया
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें