केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में नियुक्ति विभाग में तैनाती के लिए 1981 बैच के आईएएस राजीव कुमार को सूबे में भेजा है, जिसके तहत राजीव कुमार प्रथम(IAS rajeev kumar) बुधवार 28 जून को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
नियुक्ति विभाग में लेंगे जॉइनिंग(IAS rajeev kumar):
- केंद्र सरकार की ओर से यूपी के नियुक्ति विभाग के लिए राजीव कुमार प्रथम को चुना गया है।
- जिसके चलते आईएएस राजीव कुमार बुधवार को लखनऊ पहुंचेंगे।
- इसके साथ ही बुधवार को राजीव कुमार प्रथम नियुक्ति विभाग में अपना चार्ज संभालेंगे।
- गौरतलब है कि, राजीव कुमार 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
मुख्य सचिव बनाये जा सकते हैं राजीव कुमार प्रथम(IAS rajeev kumar):
- आईएएस राजीव कुमार प्रथम बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
- वहीँ ऐसी अटकलें भी लगायी जा रही हैं कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजीव कुमार को सूबे का मुख्य सचिव बना सकते हैं।
- गौरतलब है कि, वर्तमान समय में सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर हैं, जिनकी तैनाती सपा के कार्यकाल में हुई थी।
मेहनती, कर्मठ और ईमानदार अफसर हैं राजीव कुमार:
- 1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार सूबे के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं।
- हालाँकि, अभी सरकार की ओर से इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
- वहीँ राजीव कुमार एक शानदार ट्रैक वाले अफसर रहे हैं।
- राजीव कुमार के बारे में अक्सर मेहनती, कर्मठ और ईमानदार सुनने को मिलता है।
- इन्हीं कारणों के चलते योगी सरकार आईएएस राजीव को मुख्य सचिव बना सकती है।
ये भी पढ़ें: CM योगी आज सौंपेंगे SLBC को किसानों की लिस्ट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1981 बैच
#1981 बैच के आईएएस राजीव कुमार
#Appointment department today
#IAS rajeev kumar to Appointment department today
#IAS rajeev kumar will reach lucknow
#IAS rajeev kumar will reach lucknow today to take charge of Appointment department
#IAS राजीव
#rajeev kumar will reach lucknow today to take charge of Appointment department
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश में नियुक्ति विभाग
#केंद्र की भाजपा सरकार
#नियुक्ति विभाग
#प्रदेश के मुख्य सचिव
#भाजपा सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार