उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का दौर अभी भी जारी है, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 29 जून को सूबे में 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले(IAS transfer) कर दिए हैं। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी सूबे में आईएएस अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरह फेंट चुके हैं।
प्रदेश को मिला नया मुख्य सचिव(IAS transfer):
- योगी सरकार ने गुरुवार को प्रदेश को नया मुख्य सचिव दे दिया है।
- जिसके तहत राहुल भटनागर की जगह IAS राजीव कुमार प्रथम उनका कार्यभार संभालेंगे।
- IAS राजीव कुमार बुधवार को केंद्र की प्रतिनियुक्ति से राजधानी लखनऊ पहुंचे थे।
पूर्व मुख्य सचिव को मिला ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष पद(IAS transfer):
- योगी सरकार ने सूबे के पूर्व मुख्य सचिव राहुल भटनागर को भी स्थानांतरित कर दिया है।
- जिसके बाद पूर्व मुख्य सचिव राहुल भटनागर को ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष समेत गौतमबुद्ध नगर एवं निवेश आयुक्त नियुक्त किया गया है।
4 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला। देवाशीष पांडा से निवेश आयुक्त का चार्ज लिया गया. pic.twitter.com/MYmmSTg3Xy
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 29, 2017
डॉ० प्रभात कुमार से छिना ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष पद(IAS transfer):
- योगी सरकार ने तबादलों में डॉ० प्रभात कुमार से सिर्फ ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष पद को वापस लिया है।
- अपने अन्य पदों पर डॉ० प्रभात कुमार यथावत बने रहेंगे।
पूर्व प्रमुख सचिव गृह से छिना निवेश आयुक्त का पद(IAS transfer):
- योगी सरकार ने पूर्व प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा से निवेश आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार ले लिया है।
- अपने अन्य पदों पर वे यथावत तैनात रहेंगे।