IET लखनऊ की अधिकारिक वेबसाइट को कल रात पाकिस्तानी हैकर ने हैक कर लिया. इस वेबसाईट का इंडेक्स पेज बदल दिया गया.
IET सरकार द्वारा चलाया जाने जाने संस्थान है और AKTU से सम्बद्ध है. लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित इस संस्थान को यूपी के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में गिना जाता है . यहाँ इंजीनियरिंग करने के लिए देश के कई हिस्सों से विद्यार्थी आते हैं.
ज़ोमैटो हुआ हैक, 17 मिलियन एकाउंट्स की जानकारी हुई लीक!
इस संस्थान की वेबसाइट के इंडेक्स पेज को बदल कर उसपर आपत्तिजनक चीजें पोस्ट कर दी गई थीं. कश्मीर की आजादी की मांग करते हुए इस पर सन्देश पोस्ट किये गए थे. हालाँकि ये वेबसाइट पर पूरी तरह रिस्टोर हो चुकी है.
#लखनऊ : https://t.co/BGP1xjY4Nd की वेबसाइट हैक, कॉलेज प्रशासन को नही है कोई जानकारी, सोशल मीडिया पर सबसे पहले @VerMa_niac ने दी जानकारी! pic.twitter.com/VfqBR6iHEp
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 3, 2017
AIFF की वेबसाइट हुई हैक, हैकरों ने कुलभूषण जाधव से संबंधित किये पोस्ट!
पहले भी कई संस्थान बने हैं निशाना:
- ट्विटर और फेसबुक पर देर रात शशांक वर्मा नामक यूजर ने इसकी जानकारी दी.
- लेकिन संसथान को सुबह तक इसके बारे में कुछ पता था.
- पाकिस्तानी हैकर लगातार भारत के संस्थानों को निशाना बनाते रहे हैं.
- हैक करने के बाद ये कश्मीर की आजादी से जुड़े सन्देश छोड़ देते हैं.
- ये लोग आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं.\