सीएम हमारे भगवान की जाति बता देते तो हमे उनसे अपना रिश्ता जोड़ने में आसानी होती: अखिलेश
- हर एक विधानसभा में जाकर ये छात्र सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगे: अखिलेश यादव का बयान
- समाजवादी आने वाले समय में लगातार जनता के बीच अपने कार्यो को लेकर जाती रहेगी
- जब जानकारी नहीं होती है तो दूसरे लोग भी लाभ ले लेते हैं
- इस सरकार ने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है, शुरआत में बीजेपी के लोग सिर्फ रंग पोत रहे थे फिर अब नाम बदलना शुरू कर दिया
- एक्सप्रेसवे हमारी सरकार ने शुरू किया उसका कट का उद्घाटन इन्होंने किया
- स्टेडयिम हमारी सरकार में बना था, मेट्रो योजना शुरू हुई थी आगे कैसे मेट्रो जाए, ये शायद पूरी भी नहीं होगी कानपुर में रुक गई.
- कैंसर इंस्टिट्यूट शुरू हो जाता lko में लोगों को इलाज मिल जाता
- सपा ने शुरू किया था तो रुक गया, रिवरफ्रंट शुरू किया था.
- इससे अच्छा उदाहरण किसी सरकार ने ऐसा चैनलाइजेशन नहीं किया
- उसको भी जाँच के दायरे में ला दिया
- जो संस्था जाँच करती उसमे भी झगड़ा हो गया,
- हजारों नौजवान डायल 100, पुलिस भवन, मंडी में नौकरी पा चुके हैं,
- Jpnic में swiming pool है लॉन टेनिस का indoor स्टेडयिम है ,
- पुराना हेरिटेज सुंदर किया, सरकार लाइट नहीं on कर रही, दिवाली के दिन मैं खुद गया था उस दिन इस सरकार ने लाइट बन्द कर रखी थी.
- लाल पुल के जैसा पुल बनवाया, पिपरा घाट में बीजेपी के सरकार ने बड़ा योगदान दिया ऐसा मैंने पढ़ा उनकी सरकार में ही काम रोक दिया गया था।
- ट्रैफिक समस्या पर जो फैसला लिया था हमारी सरकार ने उसे रोक दिया, कार्डियोलॉजी दिया, बहुत सारे काम है।
- 5 लाख लीटर अमूल का प्लांट लगाया गुजरात से टैंकर भरकर दूध आ रहा है lko का नहीं लिया जा रहा: अखिलेश यादव
हमारी पदयात्रा काम की है सच्चाई की है बीजेपी की धोखे की थी कहीं लोगों नेंघुसने नहीं दिया एक जगह तो जनप्रतिनिधि की पिटाई हो गई: अखिलेश - 4 और मूर्तियों को लगाने की सरकार की योजना पर, कुछ काम बताएं तो ज्यादा अच्छा होगा
- सीएम हमारे भगवान की जाति बता देते तो हमे उनसे अपना रिश्ता जोड़ने में आसानी होती: अखिलेश
- Lko univ के छात्र चाहते थे विकास यात्रा में काम को लेकर निकले।
- पुलिस गौ तस्करी नहीं रोक पा रही।
- बुलन्दशहर में 2 जाने गयी हैं पुलिस और एक नौजवान की, लेनदेन का भी झगड़ा था वहां, कांग्रेस पार्टी पर कुछ नहीं कह सकता हूँ।
- राफेल पर,,,,जो ठोको नीति चल रही है उसका असर देख रहे हो जनता पुलिस और पुलिस जनता को ठोक रही है:- अखिलेश
- राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ा न्यायालय नहीं है जनता को इससे ज्यादा भरोसा नहीं है कहीं सुप्रीम कोर्ट ही सुप्रीम है jpc पर तो सुप्रीम कोर्ट की बात से पहले ही हमने मांग की थी.
- जंतर मंतर पर कहा था जेपीसी बने अब तो sc का फ़ैसला आ गया है, भविष्य में कुछ भी कहना है तो sc है:- अखिलेश
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें