भारत के सबसे बड़े उर्वरक निर्माता कंपनी के एक फैसले से देशभर के किसानों को राहत मिल सकती है. ये खासकर उन किसानों के लिए है जो निम्बोली की बड़े पैमाने पर पैदावार करते हैं. IFFCO ने कहा है कि अब वो किसानों से सीधे निम्बोली खरीदेगा.
किसानों से सीधे निम्बोली खरीदेगा IFFCO:
- मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए अब IFFCO नीम लेपित यूरिया का उपयोग कर रहा है.
- इसके कारण पौधे की जड़ें और मजबूत हो जाती हैं. साथ ही फसल की पैदावार भी अधिक होती है.
- IFFCO ने देशभर में करीब 15 लाख नीम के पेड़ लगाये हैं.
- इस साल उनका लक्ष्य और 20 लाख पेड़ लगाने का है.
- IFFCO का कहना है कि वो निरंतर कुछ प्रयोग करते रहते हैं.
- नीम लेपित यूरिया का प्रयोग भी इसी का उदाहरण है.
- IFFCO का कहना है कि वो नहीं चाहते कि किसान उन्हें केवल निम्बोली बेंचे.
- बल्कि इसके जरिये किसान नीम के पेड़ लगाने भी प्रारंभ करें.
- नीम के कई फायदे हैं और ये स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है.
- गाँव में युवाओं को इसके फायदे बताये जाएँ.
- किसान देश भर में निम्बोली को IFFCO सेंटर में रुपए 15/किलो के हिसाब से बेच सकता है.