Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अजूनी बायोटेक के साथ समझौता,इफको किसान पशु आहार की सोर्सिंग और बढ़ाएगी ।

IFFCO Kisan Sanchar Limited

IFFCO Kisan Sanchar Limited

अजूनी बायोटेक के साथ समझौता,इफको किसान पशु आहार की सोर्सिंग और बढ़ाएगी ।

इफको किसान ने पशु आहार की खरीद के लिए अजूनी बायोटेक लिमिटेड (Ajooni Biotech Limited) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। ये पशु आहार ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) के स्टैण्डर्ड के अनुरूप बना है । इफको किसान (IFFCO Kisan Sanchar Limited) ने इससे पहले पशु आहार के लिए सात संस्थाओं से गठजोड़ किया है। समझौते के अनुसार, अजूनी बायोटेक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए इफको किसान को मवेशी आहार का सोर्सिंग करेगा ।

इफको किसान संचार लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2019-20 से पशु चारा के कारोबार में प्रवेश किया था। इसके बाद, अपने संचालन के पहले पूरे साल (वित्त वर्ष 2020-21) के दौरान इफको किसान संचार ने 160 करोड़ रुपये मूल्य का पशु चारा बेचा था। इफको किसान संचार लिमिटेड के नेशनल सेल्स हेड गणेश दाश का कहना है कि इफको किसान पशु आहार को ग्राहकों से इतनी जबरदस्त अनुकूल प्रतिक्रिया इसलिए मिल रही है क्योंकि उनके पशु आहार की गुणवत्ता बेहतरीन किसम की है।और यह पशु आहार ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) के मानदंडों के अनुरूप से बने है ।

गणेश दाश ने आगे कहा कि पशु आहार के लिए ग्राहकों की भारी अनुकूल प्रतिक्रिया से उत्साह मिला है।  कंपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने पर भी विचार कर रही है। उनका कहना है कि कंपनी मवेशियों के चारे की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपना खुद का मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने या किसी यूनिट को लीज पर लेने पर भी विचार कर रही है ।

Related posts

सेवानिवृत आईएएस अधिकारी के बेटे का गोमती नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

Sudhir Kumar
8 years ago

शामली में मुठभेड़ के दौरान अपराधी माशूक गिरफ्तार

Sudhir Kumar
7 years ago

किराना दुकान को तोड़ती हुई लग्जरी कार महिला पर चढ़ी।

Desk
3 years ago
Exit mobile version